लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. इस उपचुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा था. अगर हम इन्हें सेमीफाइनल समझकर बात करें तो ये साफ है कि योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को बुरी तरह पराजित करके पूरी शान और गरिमा के साथ फाइनल में प्रवेश किया है. वर्तमान में भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी को एक सीट पर बढ़त मिली है. अनुमान है कि BJP कम से कम 5 सीट जरूर जीत सकती है.
अखिलेश यादव को बहुत बड़ा झटका
अखिलेश यादव के लिए ये नतीजे बहुत बड़े झटके के रूप में सामने आए हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी की करारी हार ये बयां कर रही है कि अखिलेश यादव जनता की नजरों में सीएम योगी आदित्यनाथ के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं.
क्लिक करें- Bihar Results: अब तक मात्र 25 फीसदी वोटों की हुई गिनती, जबरदस्त कांटे की टक्कर
टुंडला सीट पर भाजपा आगे
फिरोजाबाद की टुंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर आगे हैं. दसवें चरण की गिनती तक प्रेमपाल को 17895, सपा के महाराज सिंह धनगर को 12607 और बसपा के संजीव चक को 13185 वोट मिले हैं. इस समय बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर 4710 वोट से आगे चल रहे हैं.
क्लिक करें- कौन बनेगा मुख्यमंत्री: क्या नित्यानंद राय हैं बीजेपी के Dark Horse
बांगरमऊ सीट पर सपा और कांग्रेस को झटका
आपको बता दें कि उन्नाव जिले में बांगरमऊ उपचुनाव काउंटिंग तेहवें राउंड की गिनती पूरी गयी है. बीजेपी इस सीट पर सबसे आगे है और BJP के श्रीकांत कटियार को 35387 वोट मिल चुके हैं. अब सात में 6 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावाजौनपुर की मल्हानी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234