कोलकाता: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन खुशी की बात ये है कि अब सक्रिय मरीजों की संख्या 8 लाख से भी कम है. इस बीच दिग्गज नेताओं और चर्चित हस्तियों का Corona Positive पाया जाना जारी है. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष (Dileep Ghosh) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बुखार आने के बाद कराया कोरोना टेस्ट
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब दिलीप घोष का कोरोना टेस्ट हुआ और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है.
क्लिक करें- Bihar Election: BJP का CM चाहती है LJP, Chirag ने खुद को बताया PM मोदी का हनुमान
ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे दिलीप घोष
आपको बता दें कि दिलीप घोष लगातार ममता सरकार की नीतियों का सड़कों पर विरोध कर रहे है. हाल ही में उन्होंने भाजपा नेता की हत्या पर बंगाल सरकार और बंगाल पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. पिछले दो दिनों से दिलीप घोष की तबीयत खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई. शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोरोना से 1 लाख 12 हजार से अधिक मरीजों की मौत
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बीते कुछ दिनों से गिरावट नजर आ रही है. वहीं, कोरोना रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 1.5 महीने में कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी से कमी आई है. भारत में अब तक 65 लाख से अधिक कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना के 74 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 65 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि अब तक कुल 1,12,998 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234