पटना: पूरे देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक संक्रमित हैं. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री विनोद सिंह को कोरोना संक्रमित पाया गया है. उनकी वजह से अब उनका परिवार भी वायरस की चपेट में है. मंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जबकि परिवार के अन्य सदस्य क्वारंटाइन हो गये हैं.
कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो रहा इलाज
A minister of Bihar Government tests positive for COVID19 and is under quarantine in Katihar. Two days ago, he held a meeting at the state secretariat.
— ANI (@ANI) June 28, 2020
आपको बता दें कि विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर से विधायक हैं और नीतीश सरकार में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हैं. दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दंपति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद के बाद उनके स्वाब जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में उन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया था जिसमे कई अधिकारी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- अमित शाह का राहुल पर पलटवार, 1962 से आज तक के मुद्दे पर बहस करने की दी चुनौती
आपको बता दें कि इससे पहले में राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी समेत बीजेपी के एक विधायक भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इनमें से रघुवंश प्रसाद सिंह नौ दिनों में ही कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं.
24 घण्टे में मिले लगभग 20 हजार नये मामले
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 28 हजार पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है.