चंडीगढ़: दिल्ली से लेकर पंजाब तक किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर राजनीति हो रही है. सभी विपक्षी दल अपने अपने वोटबैंक को बढ़ाने का जुगाड़ कर रहे हैं. कृषि कानून (Farm Law) के विरोध में भाजपा की पूर्व सहयोगी अकाली दल (Akali Dal) भी मुखर हो रही है. अकाली दल के नेता सुखबीर बादल (Sukhbeer Badal) और हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) लगातार मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. हालांकि इससे भी बड़ी लड़ाई अकाली दल को पंजाब में कांग्रेस (Congress) से लड़नी पड़ रही है. मंगलवार को पंजाब के जलालाबाद में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ है.
अकाली दल ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
अकाली दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेसियों ने हमला किया है. इस हमले से कांग्रेस और अकाली दल में टकराव हो गया है. हमले के बाद अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग की भी खबर है. बताया गया है कि सुखबीर बादल पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोर्ट परिसर के अंदर ही मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Budget Session: संसद में विपक्ष का जमकर हंगामा, कई बार स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई
जलालाबाद नगर काउंसिल के चुनाव में हुआ बवाल
आपको बता दें कि जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है. कल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. मंगलवार को अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन था. नामांकन कराने के लिए खुद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पहुंचे. जैसे ही सुखबीर बादल का काफिला जलालाबाद कोर्ट कॉम्प्लैक्स पहुंचा, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया. तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुखबीर बादल के काफिले को निशाने पर ले लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- ‘आत्मनिर्भर’ शब्द को Oxford ने दिया Hindi Word of the Year का खिताब
झड़प के बाद सुखबीर बादल ने वहां मौजूद वर्करों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन पर कांग्रेसियों द्वारा हमला किया गया और इस दौरान वहां तैनात पुलिस ने भी बीच-बचाव को लेकर कोई प्रयास नहीं किया. सुखबीर बादल ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि ऐसे हमलों से नहीं डरते हैं और लगातार उसके खिलाप लड़ाई लड़ते रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.