जयपुर: राजस्थान में सत्ता संघर्ष बढ़ता जा रहा है. आज कांग्रेस के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से बैठक की. अपनी सरकार बचाने के लिए गहलोत लगातार अपने ही विधायकों से चुनौती ले रहे हैं. सचिन पायलट गुट से हाई कोर्ट में मात खा चुके गहलोत को अब सत्ता जाने का डर सता रहा है. दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधमंडल आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा.
जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना देंगे: अशोक गहलोत
We will go to Rashtrapati Bhawan to meet the President, if needed. Also, if required, we will stage protest outside PM's residence: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot, during Congress Legislative Party (CLP) meeting at Fairmont Hotel in Jaipur. pic.twitter.com/aGDIu2HtbW
— ANI (@ANI) July 25, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप लोग तैयार रहिए. अगर 21 दिन तक बैठना पड़े तो यहां रहेंगे. राष्ट्रपति भवन जाना पड़े तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे या फिर प्रधानमंत्री निवास के बाहर दिल्ली में धरना देने जाना पड़े तो प्रधानमंत्री निवास दिल्ली भी जाएंगे.
भाजपा चाहती है विधायक होटल से निकलें- कांग्रेस
Rajasthan: BJP delegation led by State BJP President Satish Punia and Leader of Opposition Gulab Chandra Kataria will meet Governor Kalraj Mishra at Raj Bhawan later today, over #COVID19 situation in the state.
— ANI (@ANI) July 25, 2020
बैठक में गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जब तक राज्यपाल कोई फैसला नहीं कर लेते हैं तब तक कांग्रेस के हमारे विधायक एक साथ होटल में ही रहेंगे. राज्यपाल बीजेपी के साथ हैं और बीजेपी चाह रही है कि हमारे विधायक होटल से निकले ताकि वह उनको तोड़ सके लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
राजस्थान में अशोक गहलोत और राज्यपाल में तकरार, राज्यपाल ने कही ये बड़ी बात
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में राजस्थान भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके अपना पक्ष रखेगा.