विधायकों की बैठक में बोले गहलोत, अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी धरना देंगे

राजस्थान का सियासी संग्राम जल्द ही दिल्ली आने वाला है. विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकेत दिए. साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2020, 06:21 PM IST
    • विधायकों की बैठक में बोले गहलोत
    • जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना देंगे: अशोक गहलोत
विधायकों की बैठक में बोले गहलोत, अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी धरना देंगे

जयपुर: राजस्थान में सत्ता संघर्ष बढ़ता जा रहा है. आज कांग्रेस के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से बैठक की. अपनी सरकार बचाने के लिए गहलोत लगातार अपने ही विधायकों से चुनौती ले रहे हैं. सचिन पायलट गुट से हाई कोर्ट में मात खा चुके गहलोत को अब सत्ता जाने का डर सता रहा है. दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधमंडल आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेगा.

जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना देंगे: अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप लोग तैयार रहिए. अगर 21 दिन तक बैठना पड़े तो यहां रहेंगे. राष्ट्रपति भवन जाना पड़े तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे या फिर प्रधानमंत्री निवास के बाहर दिल्ली में धरना देने जाना पड़े तो प्रधानमंत्री निवास दिल्ली भी जाएंगे.

भाजपा चाहती है विधायक होटल से निकलें- कांग्रेस

बैठक में गहलोत सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जब तक राज्यपाल कोई फैसला नहीं कर लेते हैं तब तक कांग्रेस के हमारे विधायक एक साथ होटल में ही रहेंगे. राज्यपाल बीजेपी के साथ हैं और बीजेपी चाह रही है कि हमारे विधायक होटल से निकले ताकि वह उनको तोड़ सके लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

राजस्थान में अशोक गहलोत और राज्यपाल में तकरार, राज्यपाल ने कही ये बड़ी बात

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में राजस्थान भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करके अपना पक्ष रखेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़