नई दिल्ली: किसानों के उपवास का समर्थन करने पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में वार-पलटवार देखने को मिला. जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "किसानों के पवित्र आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है." वहीं भाजपा (BJP) ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है.
मोदी सरकार पर केजरीवाल का आरोप
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पूछा कि किसी भी देश की नींव किसान और जवान होते है अगर देश के किसान और जवान संकट में हो तो देश कैसे खुशहाल हो सकता हैं? अरविंद केजरीवाल ने कहा "हमें पता है कि किस तरह से आंदोलन को मारने के लिये स्टेडियम को यूस होता है. हमने सरकार की फाइल को कैंसिल कर दिया, हम चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़े हैं. देश बचेगा तो किसान बचेगा. मैं सेवादार बनकर किसानों से मिला था. मैं भी आंदोलन में जाना चाह रहा था, मगर इन लोगों ने मेरे दरवाजे बंद कर दिये. किसानों का आंदोलन अंहिसा के साथ चल रहा है."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: 'किसान आंदोलन को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष'
किसी भी देश की नींव किसान और जवान होते है अगर देश के किसान और जवान संकट में हो तो देश कैसे खुशहाल हो सकता हैं?- मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/iHsc1Tnhgg
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
गंदी राजनीति करने का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि किसानों को देशद्रोही कह कर गंदी राजनीति करना बंद करो. उन्होंने कहा कि "किसानों पर अत्याचार हुआ मगर किसान शांत रहे हैं. किसानों को आंतकवादी और टुकडे-टुकडे गैंग बोला जा रहा है. किसानों के बेटे ही चीन और पाक के बार्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं. जो किसानों को चीन पाक का एजेंट कह रहे है वो एक दिन अपने बेटे बेटियो को बार्डर पर भेज कर देखो. जितने लोग राजनीति के तहत किसानों को गाली और बुरा भला बोल रहे हैं वो ऐसा नहीं बोले, ऐसी राजनीति बंद हो."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: 'अन्नदाता' पर सरकार का मंथन, कानून को मिला किसानों का समर्थन!
किसानों को देशद्रोही कह कर गंदी राजनीती करना बंद करो।- मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/2BvVBSrnka
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
'सरकार ने दिया महंगाई बढ़ाने का लाइसेंस'
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि "अभी तक जमाखोरी करना कानून में अपराध और शास्त्रों में भी पाप माना जाता था, इन्होंने कानून बनाकर इसी जमाखोरी को वैध बना दिया." उन्होंने ये भी कहा कि "इस कानून के आने से काफी महंगाई बढ़ेगी. महंगाई बढ़ाने का सरकार ने लाइसेंस दे दिया है. इस कानून मे लिखा है कोई भी आदमी जितना चाहे जमाखोरी कर सकता है. सरकार ने जमाखोरी की लिमिट को खत्म कर दिया है. जिनके पास पैसे है वो जमाखोरी कर सकते हैं, इस कानून के तहत कोई रेड नहीं मार सकता है. ये पूरा कानून किसानों का खिलाफ है."
अभी तक जमाखोरी करना कानून में अपराध और शास्त्रों में भी पाप माना जाता था, इन्होंने कानून बनाकर इसी जमाखोरी को वैध बना दिया।- मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal#IndiaFasts4Farmers pic.twitter.com/4OQrZuUQ4b
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने बोला कि "आम आदमी पार्टी मांग करती है कि तीनों किसानों को खारिज किया जाए और किसानों की मांग को मानी जाए. केंद्र सरकार अंहकार छोड़कर किसानों की मांगों को माने."
इसे भी पढ़ें- Farmer Protest: किसानों की आड़ में PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी, देखें VIDEO
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234