कोलकाता: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग शेष है और चुनावी नतीजे आने में महज़ 4 दिन बजे हैं. इस बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में विजय का परचम फहराने का मिशन शुरू कर दिया है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है.
शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन
गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने से पहले वो कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार प्रहार किया.
अमित शाह ने कहा है कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं, लेकिन बंगाल अपना फिर से गौरवशाली स्थान प्राप्त करे.
काली की भक्ति, संगठन की शक्ति
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि "आज की शुरुआत मैनें मां काली के मंदिर से की है. बंगाल में तुष्टीकरण की पॉलिटिक्स चल रही है. मैं आज बंगाल की जनता को आह्वान करना चाहता हूं कि आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना का केंद्र रहा बंगाल अपना गौरव फिर से प्राप्त करे इसीलिए आप जागरूक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर से एक बार दुनिया में एक गौरव प्राप्त करे, यही मेरी मां काली से प्रार्थना है."
मैंने बंगाल के दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिणेश्वर मन्दिर से की है।
मैं बंगाल की जनता का आह्वान करता हूं कि आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना का केंद्र रहा बंगाल अपना गौरव फिर से प्राप्त करे इसीलिए आप जागरूक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
- श्री @AmitShah #EbarBanglayBJP pic.twitter.com/thFG5vj38H
— BJP (@BJP4India) November 6, 2020
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि "बंगाल की महान भूमि, चैतन्य महाप्रभु स्वामी प्रणवानंद, ठाकुर रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, श्री अरविंद.. ऐसे कई भक्ति मार्ग के प्रशस्त करने वाले आध्यात्मिक चेतना को जगाने वाले लोगों की भूमि रही है. आज इसी भूमि पर जिस प्रकार से तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है, इससे बंगाल की ये महान परंपरा आहत हुई है."
फिलहाल अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अमित शाह इस बार बंगाल में भाजपा को मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234