नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा वार किया है. आपातकाल लगाए जाने के 45 साल पूरे होने पर गृहमंत्री ने कांग्रेस की अलोकतांत्रिक मानसिकता को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि देश में सत्ता को बरकरार रखने लिये लालची परिवार ने संविधान को नष्ट करके रातों रात पूरे भारत को जेल बना दिया था.
On this day, 45 years ago one family’s greed for power led to the imposition of the Emergency. Overnight the nation was turned into a prison. The press, courts, free speech...all were trampled over. Atrocities were committed on the poor and downtrodden.
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2020
गरीबों पर अत्याचार करने के लिए लगाया था आपातकाल- अमित शाह
कांग्रेस आज हर बात में यही कहती है कि देश का लोकतंत्र मोदी सरकार के राज में खतरे में पड़ गया है. कांग्रेस के ज्यादातर नेता यही कहते सुने जाते हैं लोकतंत्र की हत्या हो रही है लेकिन सच्चाई ये है कि इस देश की आत्मा को झकझोर देने वाला भीषण अत्याचार इसी कांग्रेस के राज में हुआ था जब न्यायालय के फैसले को रौंदकर अपनी तुच्छ मानसिकता के चलते आपातकाल की आग में देश को झोंक दिया गया था.
Due to efforts of lakhs of people, the Emergency was lifted. Democracy was restored in India but it remained absent in the Congress. The interests of one family prevailed over party interests and national interests. This sorry state of affairs thrives in today’s Congress too!
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2020
आपातकाल को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में कहा कि 45 साल पहले इस दिन सत्ता की लालच में एक परिवार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया. रातों रात राष्ट्र को जेल में बदल दिया गया. प्रेस, अदालतें, मुक्त भाषण . सब खत्म हो गए. गरीबों और दलितों पर अत्याचार किए गए.
ये भी पढ़ें- IMF का अनुमान, 6 दशक में निम्नतम स्तर तक गिर सकती है भारत की अर्थव्यवस्था
कांग्रेस में अब भी लोकतंत्र नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब भी कांग्रेस पार्टी के भीतर लोकतंत्र नहीं है. वहां एक ही परिवार की आरती उतारी जाती है. उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का जिक्र करते हुए लिखा है कि बैठक के दौरान कुछ सदस्यों ने कुछ मुद्दों को उठाया, लेकिन उन पर चिल्ला गया और उनकी आवाज को दबा दिया गया. पार्टी के एक प्रवक्ता को बिना सोचे समझे बर्खास्त कर दिया गया. दुखद सच्चाई यह है कि कांग्रेस में नेता घुटन महसूस कर रहे हैं.