नई दिल्ली: सचिन पायलट को कांग्रेस से निकाला जा सकता है. उनके समर्थक विधायकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है. अशोक गहलोत के करीबी रघुवीर मीणा को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
बीती रात कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जयपुर में कांग्रेस को बीती रात ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी. दिल्ली से जयपुर भेजे गए कांग्रेस के तीन नेता रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और राज्य कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 109 विधायकों के समर्थन पत्र का दावा किया.
गहलोत ने बुलाई है विधायक दल की बैठक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. सचिन पायलट दिल्ली में ही हैं और वो जयपुर नहीं जाएंगे.
अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी
कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाते हुए कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि जो बैठक में नहीं आएगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में दावा किया कि गहलोत सरकार अल्पमत में है. सचिन पायलट ने कांग्रेस के 30 विधायकों के समर्थन का दावा भी किया. दिल्ली में मौजूद रहने के बावजूद सचिन पायलट कांग्रेस आला कमान से मिलने नहीं गए.
इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने ये बोलकर बढ़ा दी कांग्रेस और गहलोत सरकार की मुश्किलें, BJP में आएंगे पायलट?
राहुल गांधी के दफ्तर ने सचिन पायलट से फोन पर बातचीत का दावा किया. मामला जल्द सुलझा लेने की उम्मीद जताई गई. सचिन पायलट समर्थकों ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी 30 मिनट तक मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर 'सचिन संकट'! तो क्या MP के बाद अब राजस्थान?
इसे भी पढ़ें: फिलहाल अमिताभ की तबीयत ठीक, डॉक्टर ने बताया उनके लिए क्यों खतरनाक है कोरोना!