कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. कटरीना का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ.
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शुक्रवार को अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2003 में फिल्म बूम से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मेें कदम रखा था. बहुत कम लोग जानते हैं कि कटरीना पहले जॉन अब्राहम के साथ फिल्म साया से अपना डेब्यू करने जा रही थीं लेकिन हिंदी न आने की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.
बूम बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही जिसके बाद उन्हें मैंने प्यार क्यूं किया में सलमान खान के साथ मौका मिला. कटरीना को लोगों ने सही मायने में फिल्म नमस्ते लंदन से नोटिस करना शुरू किया. अक्षय कुमार और कटरीना की यह फिल्म सिनेमाप्रेमियों को बेहद पसंद आई. कटरीना काफी धार्मिक है वह अकसर फिल्म रिलीज होने से पहले अजमेर शरीफ दरगाह, मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च जैसे धार्मिक स्थलों पर जाती रहती हैं.
कटरीना ऐसी अभिनेत्री हैं जो कभी स्कूल नहीं गईं, उनकी शिक्षा घर पर ही हुई. महज 14 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. कटरीना जब 14 साल की थी, तब वे हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल हुईं. जहां उन्हें अपने करियर का पहला असाइनमेंट मिला. इसके बाद वो बतौर पेशेवर मॉडल के रूप में फ्रीलान्स एजेंसी से जुड़ी और लंदन फैशन वीक का हिस्सा बन गईं.
कटरीना सात भाई-बहन हैं. वह पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनकी छवि Barbie doll के रूप में तैयार की गई है. उनका असली नाम Katrina Turquotte है लेकिन फिल्म 'बूम' की प्रोड्यूसर आयशा श्रॉफ ने उन्हें कटरीना कैफ नाम रखने की सलाह दी जिसे एक्ट्रेस ने मान लिया.
वहीं अफेयर की बात करें तो कटरीना सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस उरी एक्टर विक्की कौशल को डेट कर रही हैं. कटरीना और विक्की में से किसी ने अब तक रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है.