Saptahik Rashifal: इस हफ्ते इन राशियों को मिलेगा लाभ, पढ़ें 24 से 30 नवंबर का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 24 to 30 November 2024: वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक साबित होगा. जानें  24 से 30 नवंबर का साप्ताहिक राशिफल. 

 

Saptahik Rashifal 24 to 30 November 2024: इस सप्ताह मेष राशि को लाभ मिलेगा. पिछले दिनों की उनकी मेहनत का फल उन्हें इस हफ्ते मिलेगा. मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय मध्यम फलकारी बना हुआ है.  जानें  3 नवंबर से 9 नवंबर का साप्ताहिक राशिफल.  

1 /13

मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है. बीते सप्ताह आपके द्वारा किए गये प्रयासों का शुभ फल प्राप्त होने में जो भी बाधाएं आ रही थीं तो वो इस सप्ताह दूर होती हुई नजर आएंगी. सप्ताह के पूर्वार्ध में स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और उनके साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा. करियर-कारोबार की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा. नौकरीपेशा वर्ग के कामकाज से उनके उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. आपको आपकी परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होगा. आपके कद एवं पद में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आप स्वयं की समझदारी एवं सूझबूझ से तमाम बड़े मामलों को आसानी से निबटाने में कामयाब हो जाएंगे. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में राहत मिलने के योग बन रहे हैं.   उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

2 /13

वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे. बीते कुछ समय से जिन कार्यों में आपको सफलता और लाभ की प्राप्ति हो रही थी. करियर-कारोबार एवं आर्थिक दृष्टि से समय शुभ फलप्रद बना हुआ है. इस सप्ताह आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे. उधार दिये हुए धन की प्राप्त होगी. कुल मिलाकर पर्याप्त धनागम के योग बन रहे हैं और इस पूरे सप्ताह आपके साथ सौभाग्य बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. अधिकारी वर्ग आपके कार्यों से खुश होकर आपको कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंप सकता है. जिसके बाद आपकी साख आपके कार्यक्षेत्र में बढ़ जाएगी. खास बात यह कि किसी भी टारगेट को पूरा करते समय आपके सहकर्मी मददगार साबित होंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में परिवार के सदस्यों के साथ लंबी दूरी की यात्रा योग बन सकते हैं. यात्रा सुखद एवं आनंददायक साबित होगी. यदि आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं तो आपको इस सप्ताह बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.  उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें. 

3 /13

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज की अधिकता के चलते मन परेशान रहेगा. इस दौरान आपको अपने समय, उर्जा और धन का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. इस सप्ताह आपके भीतर विलासिता एवं बेवजह का दिखावा करने की प्रवृत्ति पनप सकती है. फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा उधार मांगने की नौबत आ सकती है. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको कारोबार से जुड़ी कोई भी डील करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ उलझने से बचते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा.सप्ताह के उत्तरार्ध में चल-अचल संपत्ति से संबंधित विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं. इस दौरान आपको किसी भी विवाद को सुलझाते समय अपने अहंकार को आड़े आने से बचाना होगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति ला सकता है.  उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें.

4 /13

कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायक साबित होगा. सप्ताह के प्रांरभ में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. जिसे करते समय आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का पूरा ख्याल रखना होगा. इस सप्ताह किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है. सप्ताह के प्रारंभ में आय की प्राप्ति में अवरोध और खर्च की अधिकता के चलते आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. किसी पुराने रोग के उभरने के कारण शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ेंगी. पारिवारिक समस्याएं भी आपकी चिंता का कारण बनेंगी.नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में विरोधियों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय अपने काम पर फोकस करना उचित रहेगा. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आप जोखिम भरे निवेश से बचें और धन का लेन-देन करते समय पूरी सावधानी बरतें.  उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं तथा रुद्राष्टकं का पाठ करें.

5 /13

सिंह राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह परिस्थितियां कभी नरम तो कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नजर आएंगी. सप्ताह की शुरुआत में जहां आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपके कार्य समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे तो वहीं उत्तरार्ध में कामकाज से जुड़ी समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी. सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह दिल के साथ दिमाग का पूरा उपयोग करने की आवश्यकता रहेगी. करियर या कारोबार से जुड़ा कोई भी फैसला भावनाओं में बहकर अथवा उतावलेपन में न लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. काम को बाद में टालने की प्रवृत्ति पर आपको अंकुश लगाने की आवश्कता रहेगी. वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम फलप्रद रहने वाला है. इस दौरान पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं. सेहत की दृष्टि से भी यह समय थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. इस दौरान आपको न सिर्फ स्वयं की बल्कि माता की सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता बनी रहेगी. सेहत के प्रति जरा-सी लापरवाही के कारण आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं. पारिवारिक सुख मध्यम बना हुआ है.  उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

6 /13

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह चोट-चपेट अथवा चोरी आदि का भय बना रहेगा. ऐसे में वाहन सावधानी से चलाएं और अपनी चीजों की पूरी देखभाल करें. सप्ताह की शुरुआत में आपकी धार्मिक और पारिवारिक कार्यों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी. इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में किसी मांगलिक अथवा सामाजिक कार्य में शामिल होने के योग बन रहे हैं. इस दौरान अचानक से किसी चीज में बड़ी धनराशि भी खर्च करनी पड़ सकती है. पारिवारिक दृष्टि से यह समय बदलावपूर्ण रहने वाला है. यदि आप किसी से सहयोग या समर्थन की बाट जोह रहे थे तो उससे आपको धोखा मिल सकता है. परिजनों अथवा शुभचिंतकों से समय पर उचित सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा निराश जरूर रहेगा लेकिन आप अपनी बुद्धि और विवेक से सभी चुनौतियों को पार करने में कामयाब हो जाएंगे. नौकरीपेशा वर्ग के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है. इस दौरान आप अपने सीनियर की मदद से किसी बड़े कार्य को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे. आपके विरोधियों की चाल नाकाम साबित होगी और कार्यस्थल पर आपका रुतबा बढ़ेगा.  उपाय: एक माला गायत्री मंत्र का जप जरूर करें.

7 /13

तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपने बल, बुद्धि और साहस के बल पर अपने सपने को साकार करने में कामयाब रहेंगे. यह सप्ताह तुला राशि वाले जातकों के लिए सुधारात्मक साबित हो सकता है. आप पर सुख और सौभाग्य की बारिश होगी. इस सप्ताह आप पाएंगे कि बीते कुछ समय से जिन समस्याओं से आप परेशान चल रहे थे उसका समाधान कितनी आसानी से निकलता चला जा रहा है. पूर्व में की गई बचत और निवेश का लाभ आपको इस सप्ताह मिलना प्रारंभ हो जाएगा. नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त साधन बनेंगे. कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातकों को उनके सहकर्मियों तथा उच्चाधिकारियों का सहयोग समय-समय पर मिलता रहेगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. व्यवसायी वर्ग को कारोबारी मामले में अनुकूलता बनी रहेगी और वे अधिक उत्साह के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की योजना पर काम करते हुए नजर आएंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को उनके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से विशेष सहयोग की प्राप्ति संभव है. पारिवारिक मामलों में अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी.  उपाय: श्रीसूक्त का पाठ करें.

8 /13

वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा. चूंकि इस पूरे सप्ताह परिस्थितियां उतार-चढ़ाव लिए रहने वाली हैं ऐसे में आपको कोई भी कदम जल्दबाजी में उठाने से बचना होगा. सप्ताह के पूवार्ध में नौकरीपेशा वर्ग को कार्यक्षेत्र में कुछ राहत मिलती नजर आ सकती हैं लेकिन अभी समय पूरी तरह से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आपको अपने उच्चाधिकारियों से बनाकर चलने तथा विरोधियों से सतर्क रहने की अधिक आवश्यकता रहेगी. इस दौरान अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल न करें अन्यथा बना-बनाया काम भी बिगड़ सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में आप पुराने कार्य को छोड़कर नए कार्यों में हाथ आजमाना चाहेंगे लेकिन ऐसा करने से पहले आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए. वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन का लेन-देन सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में घर के किसी बड़े-बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी.  उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.

9 /13

धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य विशेष को करने अथवा बड़ा फैसला लेने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए अन्यथा बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है. बीते कुछ समय से चली आ रही किसी भी परेशानी या चिंता से आपको इस सप्ताह भी निजात मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों का इंतजार थोड़ा और बढ़ सकता है. इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को शार्टकट से धन या लाभ कमाने से बचना चाहिए. सप्ताह के पूर्वार्ध में धन का लेन-देन सावधानी के साथ करें अन्यथा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए समय मध्यम फलकारी बना हुआ है. ऐसे में कारोबार से जुड़ा कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें. यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो अपने साझेदार पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं करें. इस सप्ताह छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह दूसरों की बजाय स्वयं पर भरोसा करने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि आपको भाई-बहनों अथवा ईष्ट-मित्र का सहयोग अपेक्षा से बहुत कम मिल पाएगा. किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे निभााना आपके लिए मुश्किल का सबब बन जाए.  उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.  

10 /13

मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. सप्ताह के प्रारंभ से ही आपको विभिन्न क्षेत्रों में मनचाही सफलता मिलती हुई नजर आएगी. सप्ताह के पूर्वार्ध में लंबे समय से चली समस्या का समाधान निकल आने से आप राहत की सांस लेंगे. मित्रों तथा परिजनों का भरपूर सहयोग आपको प्राप्त होगा. सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी. भूमि-भवन आदि से जुड़े मामलों का बातचीत के जरिए समाधान निकलेगा. कोर्ट- कचहरी में यदि आपका कोई मामला लम्बित है, तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है. सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है. इस दौरान आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. कारोबारियों के लिए यह समय उत्तम साबित होगा और वे मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. विदेश से जुड़ा कारोबार करने वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों एवं सीनियर से मनचाहा सहयोग और समर्थन मिलेगा. इस दौरान आपके भीतर योजना बनाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रहेगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है. उपाय: रुद्राष्टकं का पाठ करें.

11 /13

कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है. इस सप्ताह जीवन में आने वाली छोटी-मोटी बाधाओं के बावजूद आपको मनचाही सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी. सप्ताह के पूर्वार्ध का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान उच्चाधिकारी आपके कार्यों से खुश नज़र आएंगे. आपकी मेहनत एवं अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी. आपको कार्य विशेष के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है. हालांकि इस बीच आपको उन लोगों से भी खूब सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी जो अक्सर रंग में भंग डालने की कोशिश करते हैं. उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत तथा परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों लिए समय अनुकूल है. उन्हें इस सप्ताह के अंत तक कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आपके लिए ज्यादा शुभ रहने वाला है. इस दौरान आप किसी कारोबारी यात्रा पर जा सकते हैं. बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील करने व्यापारिक उन्नति को लेकर आपका मन हर्षित रहेगा. इस दौरान भूमि-भवन एवं वाहन सुख की प्राप्ति भी संभव है. यदि आपकी घर-परिवार के किसी सदस्य के साथ अनबन चल रही है तो इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से गलतफहमियां दूर होंगी और आपके रिश्ते एक बार फिर पटरी पर आ जाएंगे. उपाय: पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें.

12 /13

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. नौकरीपेशा वर्ग के लिए समय मध्यम फलकारी बना हुआ है. ऐसे में उन्हें कार्यक्षेत्र में लोगों की छोटी-मोटी बातों का तूल देने की बजाय सचेत होकर अपने कार्य को करना चाहिए. मीन राशि के जातक किसी भी सहकर्मी पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और अपने कार्य को स्वयं बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें. इस दौरान आपका अनचाही जगह पर तबादला या फिर किसी कार्य की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी जा सकती है. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध की बजाय उत्तरार्ध का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा. इस दौरान आप बाजार में आई तेजी का लाभ उठाने में कामयाब होंगे. यदि आपने पूर्व में किसी योजना में धन निवेश कर रखा है तो आपको इस सप्ताह उससे बड़े लाभ की प्राप्ति संभव है. इस दौरान लंबे समय से अटके हुए कार्य के पूरा होने का योग बनेगा. आय से संबंधित दिक्कतें दूर होंगी. नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे.  उपाय: श्री कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करें.

13 /13

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.