दिवाली के मौके पर एक्टर सोहेल खान ने एक पार्टी आयोजित की, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की.
गुरुवार को दिवाली का त्योहार देश और दुनिया भर में काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ने भी इस फेस्टिवल को काफी शिद्दत के साथ मनाया है. इस मौके पर एक्टर सोहेल खाने ने अपने घर पर दिवाली पार्टी भी ऑर्गेनाइज की थी. इस पार्टी में सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए.
सलमान और यूलिया के अलावा कार्यक्रम में अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए. इस दौरान अरबाज ने चमकदार कुर्ता पहन रखा था. वहीं, जॉर्जिया खूबसूरत लहंगे में नजर आईं.
सलमान खान की बहन अर्पिता की दोस्त और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नेहा धुपिया भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान नेहा के साथ उनके पति अंगद भी इस पार्टी में मौजूद रहे.
सोहेल की पार्टी में फिल्म निर्देशक डेविड धवन भी खूब मजे करते नजर आए. इस समय डेविड के साथ उनकी पत्नी लाली धवन भी मौजूद थीं. दोनों पति-पत्नी ने मिलकर कार्यक्रम में खूब रंग जमाए.
इस पार्टी को यादगार बनाने में सोहेल समेत सभी कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ा. सबों ने जमकर पार्टी में मजे किए. इस मौके पर हमेशा गंभीर नजर आने वाले सलमान खान भी ठहाके लगाते दिखे. इस कार्यक्रम में सलमान खान ने यूलिया के साथ एंट्री मारी जिसके कुछ देर के लिए हर कोई हैरान रह गया.