दुनिया की सबसे महंगी कार, जिसकी कीमत में आ सकती हैं 513 फॉर्च्यूनर, देखें PHOTOS

Most Expensive Car: कारों के शौकीन दुनियाभर में हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगी कार कौन सी है?

 

Most Expensive Car: दुनिया की सबसे महंगी कार कौनसी है? इस कार की कीमत सैकड़ों करोड़ों में है.

 

1 /5

Most Expensive Car in the World: दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है? क्या आप जानते है? इस कार की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसके दाम में 513 फॉर्च्यूनर कार आ सकती हैं.

2 /5

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail: रॉल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल दुनिया की सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत 267 करोड़ रुपये है. ब्रिटिश लग्जरी कार मेकर ग्रुप रॉल्स रॉयस ये कार बनाती है. इसके लिमिटेड एडिशन ही मौजूद हैं.

3 /5

Costliest Car in the World: रॉल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार की 267 करोड़ रुपये कीमत है जबकि एक फॉर्च्यूनर की कीमत करीब 52 लाख रुपये है. इस तरह एक रॉल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल के बदले 513 फॉर्च्यूनर आ सकती हैं.

4 /5

Rolls-Royce La Rose Noire Droptail Top Speed: रॉल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है. ये कार 5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

5 /5

रॉल्स-रॉयस ला रोज नॉयर ड्रॉपटेल कार में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75 लीटर क्षमता का वी12 इंजन है. ये 601 एचपी पावर और 840 एनएम टार्क जनरेट करता है. कार के इंटीरियर में काले गूलर की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है.