मलाइका को टक्कर देने के लिए इंडस्ट्री में आ चुकी है उनकी हमशक्ल, देखें बोल्ड तस्वीरें

मराठी एक्ट्रेस हिना पांचाल (Heena Panchal) पिछले कुछ दिनों से अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में है. क्या आपको पता है हिना को मलाइका अरोड़ा का हमशक्ल कहा जाता है.

 

1 /5

पिछले कुछ दिनों से मराठी एक्ट्रेस हिना पांचाल (Heena Panchal) अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में है. हिना को पुलिस ने रेड मारकर एक पार्टी से गिरफ्तार किया है और अब तक एक्ट्रेस को जमानत नहीं मिली है. 

2 /5

पार्टी से पुलिस ने कोकीन, ड्रग्स और नकदी जब्त किए थे. पुलिस की रिपोर्ट में कई एंगल पेश किए गए हैं. जिसके बाद से एक्ट्रेस की मां और बहन लगातार उनके सपोर्ट में नजर आ रही हैं. बता दें कि हिना एक पॉपुलर मराठी एक्ट्रेस हैं और वह रियलिटी शो बिग बॉस मराठी में नजर आ चुकी हैं.

3 /5

हिना की तुलना बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा से की जाती है और उन्हें उनका हमशक्ल बताया जाता है. हिना और मलाइका काफी हद तक एक जैसी दिखती हैं और मलाइका की तरह हिना भी अपने बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए जानी जाती हैं.

4 /5

हिना ने साल 2014 में मराठी फिल्म तीन खुरापाती से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.  हिना फिल्मों से ज्यादा अपने आइटम नंबर की वजह से छाई रहती है. एक्ट्रेस ने जस्ट गम्मत, मिस टनकपुर हाजिर हो, राठाना मंजूरी तथा बाबूजी एक टिकट बम्बई जैसी फिल्मों में हिट सॉन्ग दे चुकी हैं.   

5 /5

हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 2015 में हिना को फोर्ब्स इंडिया की टॉप-100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.