तापसी पन्नू एक्टिंग के साथ-साथ अपने कमाल के फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. तापसी अक्सर अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. आप भी एक्ट्रेस की तरह कर्ली बालों में इन हेयरस्टाइल को बनाकर अपने लुक को क्लासी और स्टनिंग बना सकती हैं.
तापसी पन्नू बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और कमाल के फैंशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. तापसी पन्नू अपने बालों के लिए काफी पॉपुलर हैं. तापसी पन्नू के कर्ली बाल हैं. कर्ली बालों को स्टाइल करना कभी-कभी थोड़ मुश्किल लगता है. अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कर्ली बालों में क्या हेयर स्टाइल बना सकते हैं तो आप तापसी पन्नू के इन हेयरस्टाइल से आइडिया ले सकती हैं.
तापसी पन्नू के इस सेंटर पार्टीशन हाई बन हेयरस्टाइल को किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को आप जींस-विंटर टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं.
कर्ली बालों पर लूच चोटी बना सकती हैं. कर्ली बालों में लूज चोटी मैसी चोटी का लुक देता है. इस चोटी को आप सर्दियों में कश्मीरी कुर्ती पर ट्राई कर सकती हैं.
मैसी बन हेयरस्टाइल एक ऐसा हेयरस्टाइल जो हर तरह के बालों में अच्छा लगता है. खासकर कर्ली बालों में मैसी बन हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है. इस बन को आप आसानी से बना सकते हैं.
अगर आपको कोई ऑफिशियल आउटफिट पहना है तो आप मैसी लो पोनीटेल बना सकती हैं. तापसी की तरह फ्रंट से दो लट निकाल लें. यह आपके लुक स्टनिंग लुक देगा.
कर्ली बालों की महिलाएं अक्सर ओपन हेयर करती हैं, लेकिन आप भी डिफरेंट लुक के लिए तापसी की तरह फ्रेंच चोटी लो बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं. इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को 2 हिस्से में बांट लें. इसके बाद दोनों सेक्शन में फ्रेंच चोटी बनाएं. चोटी बनाते हुए नीचे आते ही बालों से लो बन बना लें.