बॉलीवुड व फैशन जगत के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपना 2020 का कैलेन्डर लॉन्च कर दिया है. कैलेन्डर के बाद से ही सोशल मीडिया पर कैलेन्डर में शामिल स्टार वायरल हो रहे हैं लेकिन कैलेन्डर के बाद जिसकी सबसे ज्यादा बात की जा रही है वह है कियारा आडवाणी की.
इन दिनों अनन्या पांडे सफलता की नए मुकाम हासिल कर रही है. अनन्या को डब्बू रतनानी की कैलेन्डर में भी जगह मिली है.
डब्बू रतनानी ने अपनी कैेलेन्डर रिलीज कर दी है. जिसके बाद से कियारा की फोटो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा की विषय बनी हुई है.
जैकलिन का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फोटो में जैकलीन घोड़े के साथ नजर आ रही हैं.
कृति सेनन काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ऐश्वर्या तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लोग ऐश्वर्यी की तस्वीर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
विद्या बालन भी तस्वीर में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
विक्की कौशल स्विमिंग पूल में आग लगाते नजर आ रहे हैं.
डब्बू की इस फोटो में सनी एक किताब से अपनी पूरी बॉडी को कवर कर रखी है. इसके अलावा सनी ने और कुछ भी नहीं पहना है.
भूमि पेडनेकर बाथ टब में बैठी नजर आ रही हैं जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं.