बिहार में पकड़उवा बियाह: निशाने पर सरकारी नौकरी वाले लड़के!

बिहार में सरकारी नौकरी वाले लड़कों को सावधान रहना होगा. वरना उनको पकड़कर जबरन शादी कराई जा सकती है. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, लखीसराय में एक लड़के की सेना में नौकरी लगी तो उसे किडनैप करके पकड़उवा बियाह करा दिया गया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2021, 06:37 PM IST
  • सरकारी नौकरी वाले लड़कों हो जाओ सावधान!
  • नहीं तो बिहार में पकड़कर करा दी जाएगी शादी
  • पकड़उवा बियाह से बचना है तो पढ़िए ये रिपोर्ट
बिहार में पकड़उवा बियाह: निशाने पर सरकारी नौकरी वाले लड़के!

पटना: बिहार से एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे सरकारी नौकरी करने वाले लड़कों के जेहन में खौफ पलने लगा है. निश्चित तौर पर अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और कुंवारे हैं.. तो आपको भी बिहार जाने से डर लगने लगेगा. सरकारी नौकरी करने वाले लड़कों को वहां पकड़कर जबरन शादी करा दी जाती है. मामला लखीसराय का है. जहां, युवक की नौकरी सेना में लगी तो बेटी से शादी के लिए उसे किडनैप कर लिया जाता है और डंके की चोट पर उसकी शादी करा दी जाती है.

20 साल के शिवम को जबरन बनाया दुल्हा

आपने अबतक दहेज के नाम पर शादी होने और बिगड़ने की बातें सुनी होगी, लेकिन ऐसी दबंगई वाली शादी नहीं देखी होगी. लखीसराय (Lakhisarai) जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय पंचायत के पश्चिमी टोला में रहने वाले मनोज कुमार सिंह के एकलौते बेटे 20 वर्षीय शिवम कुमार का पहले तो गांव के दबंगों ने अपहरण किया, उसके बाद उसकी जबरन शादी करा दी गई. बताया जा रहा है कि उसकी शादी पड़ोस के गांव पहाड़पुर में रहने वाले मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है.

सरकारी नौकरी मिली तो करा दी शादी

बताया जा रहा है कि शिवम कुमार को सेना में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) मिल गई है. शिवम को सेना की भर्ती परीक्षा में क्लर्क ग्रेड चयन किया गया है. आने वाली 14 जनवरी को उसे अपने ड्यूटी सेंटर हैदरबाद (Hyderabad) जाना था. इसी बीच गुरुवार की सुबह वो दौड़ने के लिए घर से निकला, इसी दौकान उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इस बात की जानकारी शिवम के परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- पूर्णिया के DM ने खो दी थी अंगूठी, KFC के 'हीरे' ने लौटाई

इस कांड के बाद शिवम के परिजनों ने उसकी सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए गंगासराय गांव के पास ही एनएच 80 पर धरना दिया और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद बड़हिया थाना की पुलिस के अलावा एसडीपीओ रंजन कुमार खुद पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. उन्होंने इसके बाद शिवम के परिजनों को जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया.

पुलिस ने जांच की कही बात

शिवम के परिजनों ने शुरू से ही पुलिस को ये बात कही थी कि पैसों के लिए उसकी किडनैपिंग नहीं की गई है, पुलिस ने ही इस बात की जानकारी दी है कि शिवम की शादी पड़ोस गांव पहाड़रपुर में रहने वाले मु्न्ना सिंह की बेटी से करा दी गई है. कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें इस बात की आशंका थी कि उसकी शादी करा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- अंक ज्योतिष के चक्कर में कट गया रतन टाटा का चालान, जानिए कैसे?

क्या होता है पकड़उवा बियाह

इस तरह की शादी में लड़की के घरवाले सरकारी नौकरी करने वाले लड़कों या फिर संपत्ति से सम्पन्न लड़कों की तलाश करते हैं, उनका अपहरण करते हैं, और उनकी जबरन शादी करा देते हैं. अगर इस दौरान लड़के ने शादी से इनकार करने की कोशिश भी की, तो उसकी पिटाई भी की जाती है. लखीसराय के मामले से आपको भी सावधान हो जाता चाहिए..

इसे भी पढ़ें- कैश निकालने बैंक पहुंची लाश!

चर्चा ये भी है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है, हालांकि इसपर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन आपको इस खबर को समझकर ये समझ लेना चाहिए कि अगर आप बिहार (Bihar) में रहते हैं या फिर बिहार जा रहे हैं, आपके पास सरकारी नौकरी है.. तो ज़रा बचके! वरना पड़ जाएगा मंहगा..

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़