नई दिल्ली: Who is Mimi Chakraborty: तृणमूल कांग्रेस नेता मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. वे लोकसभा में पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से सांसद थी. एक्ट्रेस ने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को सौंप दिया है. हांलाकि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की स्थानीय स्तर के पार्टी नेतृत्व से अनबन चल रही है, जिस कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है.
मिमी चक्रवर्ती ने बताई वजह
कोलकाता: तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने सांसद पद से इस्तीफा देना को लेकर कहा, "राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां(राजनीति) पर अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है... राजनीत के साथ-साथ मैं एक अभिनेता के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ… pic.twitter.com/9HhU8YTU1T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस्तीफा के वजह का खुलासा करते हुए कहा कि वह राजनीति नहीं करना चाहती थीं. अब वह राजनीति नहीं करेंगी, वह आम लोगों से हमेशा जुड़ी रहेंगी. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें समझ आ गया है कि राजनीति उनके लिए नहीं है.
कई बार किया गया अपमानित
रिपोर्ट के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती ने पत्र में लिखा है कि वह इस समय मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं. मिमी ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें कभी मंच पर, कभी फोन पर बार-बार अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि वह बहुत परेशान है और अब राजनीति नहीं करना चाहती हैं.
'चैम्पियन' से किया था फिल्मों में डेब्यू
बता दें कि मिमी चक्रवर्ती ने फिल्म 'चैम्पियन' में अभिनेत्री के रूप में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि 'बापी बारी जा' में उन्होंने पहली बार लीड रोल निभाया था. एक्ट्रेस अब कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बंगाली के साथ-साथ हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया है.
'मोस्ट डिजायरेबल वुमेन' से नवाजी गईं
अभिनय जगत में आने से पहले मिमी चक्रवर्ती पॉपुलर मॉडल रह चुकी हैं. 2016 में कलकत्ता टाइम्स ने उन्हें मोस्ट डिजायरेबल वुमेन के खिताब से नवाजा था. एक्ट्रेस के करोड़ों चाहने वाले हैं, जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.