नई दिल्ली,Vinesh Phogat Retirement : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार देने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए लिखा कि "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना. आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब...
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
भावुक पोस्ट कर कुश्ती से लिया सन्यास
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में वह 50 किग्रा कैटेगरी जोरदार प्रदर्शन कर गोल्ड भारत के नाम करने के लिए फाइनल में पहुंच गई थी. मुकाबले से पहले Vinesh Phogat का वजन 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इस बात को लेकर पूरे भारत में मानों भूचाल आ गया. अब सुबह करीब 5:30 बजे विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करते हुए कुश्ती से संस्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
विनेश फोगाट का करियर
विनेश फोगाट का जन्म 25 August 1994 को हुआ था. 7 साल की उम्र से ही विनेश फोगाट ने कुश्ती के मैदान में कदम रखा और दमदार तरीके से रेसलिंग करना शुरू कर दिया था. बता दें कि फोगाट वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान तक पहुंच चुकी हैं. उन्होंने 2019 और 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 53 किग्रा कैटेगरी वर्ग में अपने ओपोनेंट को चित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता थे. इतना ही नहीं एशियन गेम्स 2018 में विनेश ने भारत को गोल्ड जिताया था. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में भी विनेश फोगाट ने 3 गोल्ड जीते थे. बता दें कि विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली रेसलर हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.