नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-79 की एक झुग्गी वाली बस्ती में भीषण आग लग गई. सुरक्षा एजेंसियों ने आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा की एक फर्नीचर मार्केट में भी भीषण आग लगी थी.
झुग्गियाों में लगी आग
Uttar Pradesh | A massive fire broke out in a slum area in Sector 79, Noida today. The fire has been brought under control and no casualty is reported in the incident pic.twitter.com/VMMoJpqCi4
ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि नोएडा के सेक्टर-79 की एक झुग्गी वाली बस्ती में भीषण आग लग गई. सुरक्षा एजेंसियों ने आग पर काबू पा लिया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. टीमें जांच में जुट गई है.
आग को बुझा दिया गया है
जानाकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-74 नोएडा में झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है और कोई जनहानि नहीं है. सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस की 6 वाटर टेंडर की मदद से आग को बुझाया गया.
फर्नीचर मार्केट में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 16 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के तुगलकपुर गांव में स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी थी, जिसके कारण कई दुकानें जलकर राख हो गईं. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला था, लेकिन बड़े नुकसान की आशंका जताई गई थी.
ये भी पढे़ं- नाना बने मुकेश अंबानी, बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म