Diwali Sarkari Chutthi on 1st November: यूपी की योगी सरकार ने दिवाली का एक और गिफ्ट देते हुए कर्मचारियों को एक नवंबर की भी छुट्टी दे दी है. यह सरकारी छुट्टी बुधवार दोपहर को घोषित की गई. 31 अक्टूबर को पहले ही अवकाश था, लेकिन अब दो दिनों के तहत दिवाली की छुट्टी दी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद से सरकारी दफ्तर व स्कूल कॉलेज समेत बैंक भी एक नवंबर को बंद रहेंगे. सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को परिवार संग त्योहार के समय अधिक समय बीताने का मौका मिलेगा.
बात प्राथमिक स्कूलों की करें तो बच्चों को दिवाली के अवसर पर लंबी छुट्टी मिल गई है. दो नवंबर को गोवर्धन पूजा पर भी स्कूलों की छुट्टी रहती है. कई विश्वविद्यालयों ने भी 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है. 3 नवंबर को रविवार पड़ रहा है.
दिवाली कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान राम रावण का वध करने के बाद अयोध्या लौटे थे. इस दिन, लोग अपने घरों को दीयों, रंगीन रंगोली और रोशनी से सजाते हैं और शाम को लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं.
-लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम 5 बजकर 36 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
-प्रदोष काल - शाम 5:36 बजे से रात 8:11 बजे तक
-वृषभ काल - शाम 6:20 बजे से रात 8:15 बजे तक
-अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम 6:16 बजे समाप्त होगी.
अयोध्या में कब मनाई जाएगी दिवाली?
वीएचपी के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया, 'दिवाली 31 अक्टूबर को है. द्रिक पंचांग पुष्टि करता है कि दिवाली कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को मनाई जानी चाहिए. लक्ष्मी पूजा 31 अक्टूबर, 2024 को होगी.'
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य अनिल मिश्रा ने भी पुष्टि की कि दिवाली उत्सव 31 अक्टूबर को निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- Diwali 2024: वृंदावन-राधा रमण मंदिर में कब है दिवाली? जानें- क्या कहते हैं संत-आचार्य?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.