यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 5 डीएम और 12 आईएस अधिकारियों का तबादला

यूपी में योगी सरकार द्वारा एक बार फिर से बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. यूपी में शुक्रवार को पांच जिलों के डीएम समेत 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 29, 2022, 11:37 AM IST
  • यूपी में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 5 डीएम सहित कई अधिकारियों का तबादला
यूपी में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 5 डीएम और 12 आईएस अधिकारियों का तबादला

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शुक्रवार को एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. यूपी में शुक्रवार को पांच जिलों के डीएम समेत 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है. 

वराणसी के डीएम का भी तबादला

आईएएस अधिकारियों के तबादले में सबसे बड़ा नाम परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह का है. राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट का आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा वाराणसी के डीएम की भी तबादला किया गया है. वाराणसी के डीएम कौशल रज शर्मा को प्रयागराज का आयुक्त बनाया गया है. शर्मा की जगह एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है. 

इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी

इन अधिकारियों के अलावा सचिव वित्त विभाग संजय कुमार को प्रबंध निदेशक परिवहन निगम बनाया गया है. आयुक्त प्रयागराज संजय गोयल को आयुक्त झांसी मंडल बनाया गया है. जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का आयुक्त बनाया गया है.

जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम को वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है. जिलाधिकारी उन्नाव रविंद्र कुमार को जिलाधिकारी कुशीनगर बनाया गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी फतेहपुर अपूर्व दुबे को उन्नाव का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, जिलाधिकारी बलरामपुर श्रुति को जिलाधिकारी फतेहपुर बनाया गया है.

इन अधिकारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर महेंद्र कुमार को जिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है. मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर बनाया गया है. उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण मृदुल चौधरी को परियोजन प्रकाशक लखनऊ बनाया गया है.

अपर आयुक्त वाणिज्यकर सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचक आयुक्त बनाया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर को हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर बनाया गया है. झाँसी के कमिश्नर 31 को रिटायर होंगे. जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का तबादला 31 जुलाई से प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें: विवाद में घिरे अधीर रंजन ने सोनिया गांधी को क्यों बताया अभिभावक? समझिए मायने

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़