मध्य प्रदेश में ऐसा हो सकता है BJP का नया मंत्रिमंडल, इनको मिल सकती है जगह

MP Possible Cabinet: दो डिप्टी सीएम और स्पीकर का ऐलान पहले ही हो चुका है. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. मुरैना से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया है. अब कई विधायकों की मंत्री बनने की इच्छा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2023, 11:07 AM IST
  • कैलाश विजयवर्गीय बन सकते हैं मंत्री
  • उषा ठाकुर और मनीषा सिंह के भी कयास
मध्य प्रदेश में ऐसा हो सकता है BJP का नया मंत्रिमंडल, इनको मिल सकती है जगह

नई दिल्ली: MP Possible Cabinet: मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है. आज नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि भाजपा मध्य प्रदेश में 30 से 35 मंत्री बना सकती है. इनमें ज्यादातर नए चेहरों को मौका मिल सकता है. दरअसल, मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की यह सरकार नए कलेवर के साथ आएगी. माना जा रहा है कि दिग्गजों के साथ-साढ़ कई नए चेहरों भाजपा मौका दे सकती है. 

बन गए डिप्टी सीएम और स्पीकर
दो डिप्टी सीएम और स्पीकर का ऐलान पहले ही हो चुका है. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. मुरैना से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया है. अब कई विधायकों की मंत्री बनने की इच्छा है. कई नाम ऐसे हैं, जिन्हें पार्टी मंत्रिमंडल में मौक़ा दे सकती है. 

कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?
मंत्री बनने वालों में सबसे बड़ा नाम कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल का है. इनके अलावा, राजेंद्र शुक्ला, रीति पाठक, अजय विश्नोई, राकेश सिंह, संपतिया उइके,  एंदलसिंह कंसाना, प्रद्युम्न सिंह तोमर, पन्नालाल शाक्य, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत, हरीशकंर खटीक, ललिता यादव, धर्मेंद्र लोधी, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, दिव्यराज सिंह, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, मनीषा सिंह, बिसाहूलाल सिंह, संजय पाठक, जगदीश देवड़ा, चेतन कश्यप, योगेश पंडाग्रे, रमेश मेंदोला, प्रभुराम चौधरी, नारायण सिंह पंवार, अरुण भीमावद, राजेश सोनकर, हरदीप डंग, आशीष शर्मा, विजय शाह, अर्चना चिटनीस और निर्मला भूरिया का नाम चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, CM के साथ आज ले सकते हैं शपथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़