क्या CM हाउस गुंडों को रखने के लिए है? स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में SC की टिप्पणी

 Swati Maliwal Bibhav Kumar Case: सुप्रीम कोर्ट ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव कुमार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि एक महिला के साथ गलत व्यवहार करते हुए उन्हें शर्म नहीं आई? क्या CM आवास गुंडों को रखने के लिए है?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2024, 01:21 PM IST
  • स्वाति मालीवाल ने लगाया था मारपीट का आरोप
  • मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव हैं बिभव कुमार
क्या CM हाउस गुंडों को रखने के लिए है? स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में SC की टिप्पणी

नई दिल्ली: Swati Maliwal Bibhav Kumar Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली स्थित CM आवास में हुई कथित मारपीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व सचिव बिभव कुमार पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि उनको एक महिला से गलत बर्ताव करते हुए शर्म नहीं आई? कोर्ट ने पूछा, क्यों कोई बिभव कुमार के खिलाफ गवाही देगा? क्या CM हाउस गुंडों को रखने के लिए है? सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को राहत नहीं मिली. उन्हें जमानत नहीं दी गई है. मामले पर अगली सुनवाई 7 अगस्त को होनी है.

तीन जजों की पीठ ने की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस उज्जल भूयान की पीठ ने सुनवाई की. अपनी सुनवाई के दौरान कहा कि जब बिभव कुमार निजी सचिव के पद पर नहीं थे, तो वे CM हाउस में क्या कर रहे थे? वहां क्यों थे? जस्टिस सूर्यकांत ने सवाल किया कि क्या एक महिला पर हाथ उठाते हुए उन्हें (बिभव कुमार) बुरा नहीं लगा?

CM हाउस में किसकी हिम्मत?
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपके राजनीतिक विवाद में हम नहीं पड़ेंगे. बस कानून के हिसाब से चलेंगे. बिभव कुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मेरे मुवक्किल (बिभव कुमार) के खिलाफ किसी और ने कुछ नहीं कहा. इस पर जज ने कहा कि CM हाउस में इतनी हिम्मत किस कर्मचारी में होगी को बिभव के खिलाफ बयान दे. वकील सिंघवी ने कहा कि बिभव कुमार बीते 75 दिन से जेल में बंद हैं.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि इसी साल मई के महीने में AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं. मालीवाल का आरोप है कि बिभव कुमार ने उनके साथ यहां मारपीट की. उन्होंने बिभव के खिलाफ केस दर्ज करवाया. जिसके बाद 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Supreme Court का आरक्षण पर बड़ा फैसला, SC-ST की ज्यादा पिछड़ी जातियों को मिल सकता है अलग कोटा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़