नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया गया. मुख्यमंत्री निवास पर आज होली पर्व पर उल्लास के रंग बिखरे. कई नागरिक, कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की.
बृज की पारंपरिक खेली गई फूलों की होली
मुख्यमंत्री आवास पर हुई होली में अनेक गीत प्रस्तुत किए गए. ढोल की थाप पर नृत्य प्रस्तुत करने के लिए सभी उत्साहित थे. प्राकृतिक रंग और गुलाल का प्रयोग किया गया. बृज की पारंपरिक फूलों की होली भी खेली गई. कार्यक्रम शालीनतापूर्वक संपन्न हुआ. मथुरा-वृंदावन (उत्तर प्रदेश) की सांस्कृतिक मंडली ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए.
होली यानि उत्साह, उमंग और उल्लास..
होली यानि रंग, गुलाल, स्नेह और प्यार..
होली यानि खुशियों का त्योहार..सबके जीवन में खुशियों का रंग घुले, प्रेम की अमृत वर्षा हो और हँसते-मुस्कुराते उत्सवों का आनंद बना रहे।
रंगोत्सव शुभ हो। pic.twitter.com/pjYPicUURB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2023
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि होली उमंग, उल्लास, आनंद और मस्ती का पर्व है. हम चाहते हैं कि खुशियों के रंग प्रत्येक नागरिक की जिंदगी में बिखरे. मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के अनुसार हम प्रदेश और देश के विकास के लिए मिल कर कार्य करें. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू होने से पात्र बहनों को हर महीने एक हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी.'
शिवराज ने दी नागरिकों को होली पर्व की बधाई
मुख्यमंत्री चौहान ने समस्त उपस्थित नागरिकों को होली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रंग गुलाल लगाकर सभी ने पर्व का उल्लास और आनंद मनाया.
सांसद विष्णु दत्त शर्मा, हितानंद शर्मा, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, किसान संगठन के दर्शन सिंह भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
होली मिलन कार्यक्रम में जो गीत प्रस्तुत हुए, उनमें - आज ब्रज में होली रे रसिया.., रंग बरसे भीगे चुनरवाली.., आज न छोड़ेंगे, बस हम जोली, खेलेंगे हम होली.., होली खेले रघुविरा अवध में... शामिल हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य गीतों पर हारमोनियम बजाकर संगत दी.
इसे भी पढ़ें- होली की अनोखी तस्वीर, भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा धारण कर तेजप्रताप ने खेली लट्ठमार होली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.