Rajasthan Cabinet: राजस्थान के मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसके हाथ आया गृह मंत्रालय?

Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में मंत्रियों को विभाग मिल चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 8 विभाग अपने पास रखे हैं. उन्होंने गृह विभाग भी खुद के पास ही रखा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2024, 05:16 PM IST
  • गृह मंत्रालय सीएम भजनलाल ने ही रखा
  • उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बनीं वित्त मंत्री
Rajasthan Cabinet: राजस्थान के मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसके हाथ आया गृह मंत्रालय?

नई दिल्ली: Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में मंत्रियों को पोर्टफोलियो यानी विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. 30 दिसंबर को 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी, अब उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा विभाग दे दिए गए हैं. सबसे अधिक विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं. उन्होंने 8 विभाग रखे हैं, जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी को 6 और प्रेम चंद बैरवा को 4  विभाग दिए गए हैं. 

गृह मंत्रालय अपने पास ही रखा
सबसे हाई प्रोफाइल गृह विभाग था, जिसके लिए किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम रेस में था. लेकिन इसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास ही रखा है. इसके अलावा उन्होंने आबकारी विभाग भी अपने पास रखी हैं.  

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास कौनसे विभाग?

भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री
कार्मिक विभाग
आबकारी विभाग
गृह विभाग
आयोजना विभाग
सामान्य प्रशासन विभाग
नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)

दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री
वित्त विभाग
पर्यटन विभाग
कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग
सार्वजनिक निर्माण विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग
बाल अधिकारिता विभाग

डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उप मुख्यमंत्री
तकनीकी शिक्षा विभाग
उच्च शिक्षा विभाग
आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

मंत्रियों को कौनसे विभाग मिले?

किरोड़ी लाल मीणा
कृषि एवं उद्यानिकी विभाग
ग्रामीण विकास विभाग
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग
जन अभियोग निराकरण विभाग

गजेन्द्र सिंह खींवसर
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई)

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
युवा मामले और खेल विभाग
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
सैनिक कल्याण विभाग

मदन दिलावर
विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन)
पंचायती राज विभाग
संस्कृत शिक्षा विभाग

कन्हैयालाल
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
भू-जल विभाग

जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य विभाग
विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्शी कार्यालय
न्याय विभाग

सुरेश सिंह रावत
जल संसाधन विभाग
जल संसाधन (आयोजना) विभाग

अविनाश गहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सुमित गोदारा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
उपभोक्ता मामले विभाग

जोराराम कुमावत
पशुपालन एवं डेयरी विभाग
गोपालन विभाग
 देवस्थान विभाग

बाबूलाल खराड़ी
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
गृह रक्षा विभाग

हेमन्त मीणा
राजस्व विभाग
उपनिवेशन विभाग

सुरेन्द्रपाल सिंह टी.टी.
कृषि विपणन विभाग
कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग
इंदिरा गांधी नहर विभाग
अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग

संजय शर्मा
वन विभाग
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

गोतम कुमार
सहकारिता विभाग
नागरिक उड्डयन विभाग

झाबर सिंह खर्रा
नगरीय विकास विभाग
स्वायत्त शासन विभाग

हीरालाल नागर
ऊर्जा विभाग

ये भी पढ़ें- कौन हैं रोहित पवार, जिन्हें कहा जाता है शरद की परछाई; जानें क्यों पड़ी ED की रेड?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़