यूपी: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा कर रहे थे प्रोफेसर, गिरी गाज

यूपी के अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज की यह घटना है. नमाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 1, 2022, 01:37 PM IST
  • आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई.
  • इस संबंध में क्वार्सी पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है
यूपी: कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा कर रहे थे प्रोफेसर, गिरी गाज

अलीगढ़: अलीगढ़ में एक कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करने पर एक प्रोफेसर पर कार्रवाई की गई है. नमाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद एक हिंदू संगठन से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने शिक्षक को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है. 

वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज केस
यह मामला श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज का है, जहां प्रोफेसर एस आर खालिद को मंगलवार को एक महीने की छुट्टी पर भेज दिया गया. रविवार को वायरल हुए वीडियो में खालिद कॉलेज के बगीचे में नमाज अदा करते दिखाई दे रहे हैं. 

क्या कहा कॉलेज प्रशासन ने 
कॉलेज के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनहीनता और शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाए जाने के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई. 

इस संबंध में क्वार्सी पुलिस थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कहा कि कॉलेज प्राधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. छात्र नेता दीपक शर्मा आजाद ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर के भीतर नमाज अदा कर प्रोफेसर कालेज परिसर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में जांच चल रही है. 

ये भी पढ़िए- यूपी के इन दो शहरों में अब नहीं बिकेगी शराब, सीएम योगी का बड़ा फैसला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़