गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी की दिवाली, BSF जवानों को हाथों से खिलाई मिठाई

Narendra Modi Diwali in Kutch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से देश के विभिन्न स्थानों पर सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बनाई है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 31, 2024, 02:43 PM IST
  • सैन्य कर्मियों के साथ मोदी की दिवाली
  • हाथों से खिलाई जवानों को मिठाई
गुजरात के कच्छ में पीएम मोदी की दिवाली, BSF जवानों को हाथों से खिलाई मिठाई

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस तरह उन्होंने भारत के सशस्त्र बलों के साथ त्योहार मनाने की अपनी परंपरा को जारी रखा. गुरुवार, 31 अक्टूबर को मोदी ने पश्चिमी सीमा पर बीएसएफ चौकी का दौरा किया, जवानों से बातचीत की और दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

2014 में सत्ता में आने के बाद से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न स्थानों पर सैन्य कर्मियों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बनाई है. हर साल, मोदी सैन्य सुविधाओं का दौरा करते हैं, जहां वे सैनिकों के साथ बातचीत करते हैं और त्यौहार मनाते हैं.

मोदी ने बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली ऐसे समय मनाई है, जब गुरुवार को इस अवसर पर भारत और चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भी कई सीमा चौकियों पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी.

 

यह पारंपरिक अभ्यास दोनों देशों द्वारा पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिंदुओं पर सैन्य वापसी पूरी करने के एक दिन बाद मनाया गया, जिससे चीन-भारत संबंधों की एक अच्छी पहल शुरू हुई.

भारतीय सेना के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'दिवाली के अवसर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई सीमा बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ.'

ये भी पढ़ें- भारतीय सैनिकों की और चीनी सेना के साथ दिवाली, LAC समेत कई सेक्टरों में बांटी मिठाई, देखें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़