नई दिल्लीः PM Modi Special Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को विशेष साक्षात्कार दिया. इसमें उन्होंने श्रीनगर और अरुणाचल प्रदेश में जी20 बैठक पर चीन और पाकिस्तान की आपत्ति को दरकिनार करते हुए साफ शब्दों में कहा कि देश के हर हिस्से में हम बैठक कर सकते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में अर्थव्यवस्था को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि 2047 तक हमारा देश विकसित देशों में से एक होगा.'
PM Modi dismisses objections of Pakistan,China on G20 meets in Kashmir, Arunachal;says it's natural to hold meets in every part of country
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2023
'भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था'
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने पिछले सप्ताह पीटीआई-भाषा को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि इस समय जहां अधिकांश विकसित अर्थव्यवस्थाएं आर्थिक सुस्ती, गंभीर किल्लत, ऊंची मुद्रास्फीति और अपनी आबादी की बढ़ती उम्र की समस्या का सामना कर रही हैं वहीं भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है जिसके पास सबसे बड़ी युवा आबादी है.
'उपनिवेशवाद की वजह से वैश्विक पहुंच घटी'
मोदी ने कहा, 'विश्व इतिहास में लंबे समय तक भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक था. बाद में उपनिवेशवाद के प्रभाव की वजह से हमारी वैश्विक पहुंच घट गई. लेकिन अब भारत एक बार फिर आगे बढ़ रहा है. हमने जिस रफ्तार से दुनिया की 10वीं से पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था तक लंबी छलांग लगाई है वह दर्शाता है कि भारत को अपना काम बखूबी पता है.'
'स्थिर सरकार की वजह से लागू हुए कई सुधार'
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के तीन दशकों में देश में कई ऐसी सरकारें आईं जो अस्थिर थीं, जिसकी वजह से वे बहुत कुछ नहीं कर पाईं. उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछले कुछ वर्षों में जनता ने (भाजपा को) निर्णायक जनादेश दिया है जिससे देश में एक स्थिर सरकार है, अनुकूल नीतियां हैं और सरकार की कुल दिशा को लेकर स्पष्टता है. इस स्थिरता की ही वजह से पिछले नौ साल में कई सुधार लागू किए जा सके हैं.'
'स्टार्टअप कंपनियों का तीसरा बड़ा गढ़ है भारत'
उन्होंने कहा, 'लंबे समय तक भारत को एक अरब से अधिक भूखे पेट का देश माना जाता था, लेकिन अब भारत को एक अरब से अधिक आकांक्षावान मस्तिष्क, दो अरब से अधिक कुशल हाथों और करोड़ों युवा लोगों का देश माना जाता है.' उन्होंने कहा कि 100 से अधिक यूनिकॉर्न की मौजूदगी वाला भारत स्टार्टअप कंपनियों का तीसरा बड़ा गढ़ है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसकी उपलब्धियों का जश्न आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि हम निकट भविष्य में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएंगे. मुझे भरोसा है कि 2047 तक हमारा देश विकसित देशों में से एक होगा.'
'समय पर और स्पष्ट सूचना दें केंद्रीय बैंक'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'जी20 की हमारी अध्यक्षता के दौरान वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के साथ बैठक में इस पर जोर दिया गया कि केंद्रीय बैंकों की ओर से अपने नीतिगत रुख के बारे में समय पर और स्पष्ट सूचना देना महत्वपूर्ण है. इससे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि महंगाई कम करने के लिए हर देश में उठाए जाने वाले नीतिगत कदम दूसरे देशों पर नकारात्मक दुष्प्रभाव न डालें.'
यह भी पढ़िएः 'सनातन धर्म को डेंगू की तरह खत्म करना होगा' कहने वाले उदयनिधि स्टालिन मुश्किल में, दिल्ली में शिकायत दर्ज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.