नई दिल्लीः पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कविता के जरिए भी अपनी बात कही. पीएम ने कविता के जरिए अमृत काल के लक्ष्यों और संकल्पों को इंगित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैं अमृतकाल में आपके साथ बात कर रहा हूं, ये अमृतकाल का पहला वर्ष है, ये अमृतकाल के पहले वर्ष पर जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो मैं आपको पूरे विश्वास से कहना चाहता हूं- 'चलता चलाता कालचक्र, अमृतकाल का भालचक्र, सबके सपने, अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले, वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीती नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम.'
2018 में भी सुनाई थी कविता
इससे पहले 2018 और 2021 के स्वतंत्रता दिवस के भाषणों में मोदी ने कविता के माध्यम से देशवासियों को संदेश दिया था. 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,
'अपने मन में एक लक्ष्य लिए, अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंजिल अपनी प्रत्यक्ष लिए, अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंजिल अपनी प्रत्यक्ष लिए, हम तोड़ रहे है जंजीरें, हम तोड़ रहे हैं जंजीरें, हम बदल रहे हैं तस्वीरें, ये नवयुग है, ये नवयुग है, ये नवभारत है, ये नवयुग है, ये नवभारत है.'
2021 में भी सुनाई थी कविता
2021 के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'यही समय है, यही समय है... सही समय है, भारत का अनमोल समय है! यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है! असंख्य भुजाओं की शक्ति है, असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है! असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है… तुम उठो तिरंगा लहरा दो, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो! यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है! कुछ ऐसा नहीं... कुछ ऐसा नहीं, जो कर न सको, कुछ ऐसा नहीं, जो पा न सको, तुम उठ जाओ... तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो... सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो... कर्तव्य को अपने सब जानो! यही समय है, सही समय है! भारत का अनमोल समय है. "
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.