जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए आज विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें एक एक करके कांग्रेस के विधायक शामिल हो रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कांग्रेस को फंसा दिया है.
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अब भाजपा में चले गए हैं अर्थात कांग्रेस अब उन्हें मनाने में असमर्थ रही है. पुनिया के बयान से स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस में युवा और प्रतिभाशाली नेताओं का कोई सम्मान नहीं होता. ज्योतिरादित्य सिंधिया ये बात साबित कर चुके हैं और उन्होंने कांग्रेस की असलियत सबको दिखा दी है.
भाजपा के रुख सबको पता है- पीएल पुनिया
#WATCH Sachin Pilot is now in Bharatiya Janata Party. Everyone knows BJP’s attitude towards Congress party. We don’t need a certificate from BJP. In Congress Party, all leaders and workers are respected: AICC general secretary in-charge of Chhattisgarh, PL Punia pic.twitter.com/kQNd77J2cK
— ANI (@ANI) July 13, 2020
पीएल पूनिया ने कहा कि अब सचिन पायलट बीजेपी में हैं और बीजेपी का कांग्रेस के प्रति जो रुख़ रहता है वो सबको पता है. गौरतलब है कि पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी हैं. पायलट के सहयोगियों का कहना है कि जब विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है ऐसे में व्हिप जारी करना नियम के ख़िलाफ़ है. कहा जा रहा है कि सीएम के घर पर विधायकों के आने के लिए व्हिप कैसे जारी किया जा सकता है?
क्लिक करें- सचिन पायलट गुट से कांग्रेस का अनुरोध, 'वापस आ जाएं खुले मन से स्वागत'
अशोक गहलोत से नाराज हैं सचिन पायलट
उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत ने ये कहकर विवाद और बढ़ा दिया था कि मुख्यमंत्री बनने की सबकी इच्छाएं कभी पूरी नहीं की जा सकती हैं. इस पर सचिन पायलट का खेमा नाराज है. अशोक गहलोत ने फिर से स्वीकार किया कि उनके राज्य के कई नेताओं के साथ मतभेद है और राजनीतिक मतभेद कोई गलत बात नहीं है.