प्राण प्रतिष्ठा से वापस लौटते ही PM मोदी का बड़ा निर्णय, शुरू करेंगे 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना'

पीएम मोदी ने कहा-अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 22, 2024, 07:17 PM IST
  • पीएम मोदी ने किया ऐलान.
  • दिल्ली लौटकर बोले पीएम.
प्राण प्रतिष्ठा से वापस लौटते ही PM मोदी का बड़ा निर्णय, शुरू करेंगे 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना'

नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट आए हैं. दिल्ली लौटते ही पीएम मोदी ने देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया. सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' लॉन्च करने की बात कही है. इस योजना को उन्होंने सूर्यवंशी भगवान श्रीराम को समर्पित किया है. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम
इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने कहा-सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या और प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं और अब हमारे रामलला टेंट में नहीं, इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. आज का ये अवसर उत्सव का क्षण तो है ही, लेकिन इसके साथ ही ये क्षण भारतीय समाज की परिपक्वता के बोध का भी क्षण है. हमारे लिए ये अवसर सिर्फ विजय का नहीं, बल्कि विनय का भी है.

राम मंदिर पर विवाद खड़ा करने वाले विरोधियों को जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि वे आज उन लोगों से आह्वान करेंगे कि महसूस कीजिए और अपनी सोच पर पुनर्विचार कीजिए, राम विवाद नहीं समाधान है, राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं. मैं आज प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक ये कार्य कर नहीं पाए.

ये भी पढ़ेंः Ram Mandir को लेकर क्या बोले क्रिकेटर केशव महाराज, इस तरह भगवान को किया याद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़