Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की भूमिका तय, दोनों को मिलेंगे ये बड़े पद!

 Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में सरकार बनाने का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है. आज महायुति के नेताओं के बीच मुंबई में मीटिंग होनी है, इसमें ये तय कर लिया जाएगा कि कौन मंत्री बनने वाला है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2024, 12:09 PM IST
  • एकनाथ शिंदे मांग रहे गृह मंत्रालय
  • भाजपा अपने पास रखना चाहती
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की भूमिका तय, दोनों को मिलेंगे ये बड़े पद!

नई दिल्ली: Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र सरकार बनाने की फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह से महायुति के नेताओं की मुलाकात के बाद असमंजस के बादल छंटने लगे हैं. सबसे अधिक चर्चा एकनाथ शिंदे की भूमिका पर हो रही है. इसके बाद अजित पवार को एडजस्ट करना भी जरूरी है. अब सूत्रों का दावा है कि इन दोनों की भूमिका सरकार में क्या होगी, ये तय हो चुका है.

पहले शाह से मीटिंग हुई, आज महायुति के नेताओं की बैठक
अमित शाह ने बीती रात को महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक बातचीत की. इसमें शाह ने कहा कि विभागों के बंटवारे महायुति के नेता आपस में बैठकर कर सकते हैं. इस बैठक से पहले दिल्ली में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने सुनील तटकरे के घर पर बैठक की थी. आज महायुति के नेता मुंबई में बैठक कर सकते हैं, इसमें ये तय होगा कि किसे मंत्री बनाया जा सकता है.

एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी CM?
सूत्रों का दावा है कि पूर्व CM और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद लेने के लिए राजी हो गए हैं. लेकिन उन्होंने साथ में गृह विभाग और अर्बन डेवलपमेंट विभाग की डिमांड भी रखी है. माना जा रहा है कि भाजपा अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री देने पर राजी हो गई है. लेकिन गृह विभाग भाजपा अपने पास ही रखना चाहती है. इस पर फैसला होना अभी बाकी है.

अजित पवार को मिल सकता है ये बड़ा पद
सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि NCP नेता अजित पवार की भूमिका भी तय हो गई है. अजित पवार को फिर से डिप्टी CM बनाया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.

कौन बनेगा मुख्यमंत्री? (Who will be next cm of Maharashtra)
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस CM रेस में सबसे आगे हैं. पार्टी एक बार फिर फडणवीस पर भरोसा जता सकती है. वे पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. शिंदे सरकार में फडणवीस डिप्टी CM थे. अब एक बार फिर उनका प्रमोशन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2 2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शाह से हुई मीटिंग में शिंदे ने रखीं 4 डिमांड, क्या BJP को मंजूर होंगी ये शर्तें?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़