Madhya Pradesh: आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?

MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राजभवन में मंत्री शपथ लेंगे, माना जा रहा है कि 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें कई बड़े नाम भी हो सकते हैं, जबकि युवा विधायकों को भी मौका मिल सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2023, 11:31 AM IST
  • कैलाश विजयवर्गीय को गया फोन
  • प्रह्लाद पटेल भी बन सकते हैं मंत्री
Madhya Pradesh: आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, जानें कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?

नई दिल्ली: MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. राजधानी भोपाल में करीब साढ़े तीन बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि सारे नाम दिल्ली से ही फाइनल हुए हैं. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल करने के लिए तीन बार दिल्ली गए. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रही कि आज करीब 15 से 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं. 

समारोह की तैयारियां हो गई हैं
यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. इस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है. उन्हें फोन के जरिये सूचना दे दी गई है. दावा किया जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर और राकेश सिंह को फोन जा चुका है.  गौरतलब है कि मंत्रिमंडल में कुल 35 सदस्य हो सकते हैं. इनमें से करीब आधे अब बन जाएंगे और आधे लोकसभा चुनाव के पास बनाए जा सकते हैं

कौन-कौन बन सकता है मंत्री?
नरेंद्र तोमर को पहले ही विधानसभा स्पीकर बना दिया गया. ऐसे में भाजपा अपने बाकी वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दे सकती है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल का नाम सबसे पहले है. इनके अलावा तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रीति पाठक, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप, संजय पाठक, ऊषा ठाकुर, घनश्याम चंद्रवंशी, गोविंद सिंह राजपूत, रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, अर्चना चिटनीस, बृजेन्द्र सिंह यादव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, रमेश मेंदोला, चेतन्य कश्यप और सीतासरन शर्मा को मंत्री पद मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें- पूर्व PM अटल को पाकिस्तानी पत्रकार ने दिया था शादी का प्रस्ताव, जानें वाजपेयी ने दहेज में क्या मांगा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़