Telangana Chunav 2023 LIVE Voting: तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत वोटिंग, यहां मतदान से जुड़ा हर अपडेट

Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates:तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान हो रहा है. 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. अब इंतजार है 3 दिसंबर का, जब चुनाव परिणाम आएगा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2023, 05:56 PM IST
  • सभी पार्टियों ने लगाया जोर
  • 119 सीटों पर हो रही वोटिंग
Telangana Chunav 2023 LIVE Voting: तेलंगाना में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत वोटिंग, यहां मतदान से जुड़ा हर अपडेट
Live Blog

Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में अभी सत्ता में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है और इस राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव हैं. इस राज्य में चुनाव के संपन्न होने के साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों की विधानसभा चुनाव का समापन हो जाएगा. इस मतदान से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए आप बने रहें जी हिंदुस्तान के साथ...

 

30 November, 2023

  • 16:16 PM

    जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी
    तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बीआरएस उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी प्रक्रिया के उल्लंघन की शिकायत की है. किशन रेड्डी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को खत लिखा है. 

     

  • 16:14 PM

    तेलंगाना में तीन बजे तक 51.89 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 

  • 15:41 PM

    हैदराबाद के अभिनेता ब्रह्मानंदम एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने तेलंगाना के लोगों से वोट डालने की अपील की. 

  • 14:50 PM

    तेलंगाना में अभिनेता महेश बाबू ने आज हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है. 

  • 14:32 PM

    केरल में तेलंगाना विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "...तेलंगाना के लोग भी कह रहे हैं कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी. हम सभी पांच राज्यों में जीत हासिल करेंगे. आम धारणा यही है."

  • 13:36 PM

    तेलंगाना में 1 बजे तक 36.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. अभी मतदान पूरा होने में कई घंटे बाकी हैं. इसलिए राज्य में अच्छी पोलिंग की उम्मीद है. 

  • 13:24 PM

    तेलंगाना में मतदान के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और उनकी पत्नी गीता ने मतदान करने से पहले विकाराबाद के कोडंगल स्थित अपने आवास पर गौ पूजन किया.

  • 13:23 PM

    हैदराबाद: अभिनेता विजय देवरकोंडा जुबली हिल्स के एक पब्लिक स्कूल में मतदान करने पहुंचे हैं.

  • 12:08 PM

    तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है. निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

  • 11:44 AM

    हैदराबाद में YSRTP प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने बंजारा हिल्स के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

  • 11:42 AM

    हैदराबाद: अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे.

  • 10:55 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: अभिनेता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमाला ने किया मतदान

     

  • 10:01 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: तेलंगाना में 9 बजे तक 8.52 प्रतिशत हुई वोटिंग

     

  • 09:29 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.

     

  • 08:57 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: तेलंगाना की 119 सीटों पर मतदान जारी, निजामाबाद के एक पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे वोटर

     

  • 08:20 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: पूर्व क्रिकेटर और जुबली हिल्स से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया मतदान

     

  • 08:15 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने लोगों से मतदान करने की अपील की.

  • 07:58 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: तेलंगाना में मतदान को लेकर उत्साह, व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग

     

  • 07:28 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.

     

  • 07:25 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: बीआरएस नेता के कविता ने सभी से मतदान करने की अपील की.

  • 07:20 AM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates: तेलंगाना में मतदान शुरू, शाम 6 बजे तक 119 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

  • 21:21 PM

    Telangana Chunav 2023 LIVE Voting Updates:केसीआर चला रहे सबसे भ्रष्ट सरकार - राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान कहा, "वे लोग एक ही टीम हैं. बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे हैं, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स उनके पीछे नहीं हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़