Article 370 Verdict Live Updates in hindi: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की वैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देगा. फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया है. नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर की तरफ पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
अनुच्छेद 370 को लेकर फैसला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ सुनाएगी. 16 दिनों की मैराथन सुनवाई के बाद बीते पांच सितंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.