नई दिल्ली, Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद बेरहमी से हत्या का मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब IMA ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार को 72 घंटों का अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रेनी डॉक्टर का रेप और निर्माण तरह से हत्या को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है.
#WATCH Delhi: On the Delhi Medical Association meeting regarding the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident, DMA President Dr. Girish Tyagi says, "...This is a very shameful incident. Delhi Medical Association stands with the victim and her family. A candle… pic.twitter.com/DW2sEeoxTV
— ANI (@ANI) August 15, 2024
आज देशभर में डॉक्टरों करेंगे हड़ताल
बीते दिन भीड़ द्वारा घटनास्थल पर तोड़फोड़ करने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आज 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से पूरे भारत में गैर-आपात सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है. इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर सरकार को 72 घंटों का समय दिया है. इसपर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो वो आपात सेवाएं भी बंद कर देंगे. ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज देशभर के डॉक्टर हाथों पर काली पट्टी बांधकर मरीजों का इलाज करेंगे.
IMA announces a 24-hour nationwide withdrawal of non-emergency services from 6 a.m. on August 17 to protest against the alleged rape and murder of a trainee doctor at R G Kar Medical College and Hospital in Kolkata and the subsequent vandalism at the facility.#IMA |… pic.twitter.com/zSSdOOyfQ0
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 16, 2024
सरकार को दिया 72 घंटों का अल्टीमेटम
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या जघन्य अपराध है और आजादी के दिन 15 अगस्त को घटनास्थल आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रदर्शनकारियों की गुंडागर्दी कर तोड़फोड़ करने के विरोध में 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए देश भर में गैर-आपात सेवाएं बंद रखेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.