डोनाल्ड ट्रंप की जीत से पूरा देश खुश! फिर तमिलनाडु के इस गांव में क्यों छाई मायूसी

चुनाव वाले दिन से ही थुलासेंद्रपुरम गांव के लोग टीवी के आगे टकटकी लगाकर देख रहे थे, हालांकि जैसे-जैसे पता चलते गया कि ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी हैरिस को हरा दिया है तो वैसे ही भीड़ भी छंटनी शरु हो गई.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2024, 03:30 PM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को दी शिकस्त
  • भारत के इस गांव से है कमला हैरिस का नाता
डोनाल्ड ट्रंप की जीत से पूरा देश खुश! फिर तमिलनाडु के इस गांव में क्यों छाई मायूसी

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हारिस को शिकस्त देते हुए धमाकेदार जीत हासिल कर ली है. बता दें कि चुनाव को लेकर कमला हैरिस के तिलनाडु स्थित पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम में विषेश पूजा की गई थी, हालांकि कमला के चुनाव हारते ही इस गांव में मातम छा गया है. 

भारत से हैं जड़े
बता दें कि थुलासेंद्रपुरम गांव कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन का जन्मस्थान है, हालांकि कमला ओकलैंड, कैलिफोर्निया में जन्मी हैं. उनकी मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के थे. कमला ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.   

कमला की हार से मायूस लोग 
बता दें कि चुनाव वाले दिन से ही थुलासेंद्रपुरम गांव के लोग टीवी के आगे टकटकी लगाकर देख रहे थे. कई लोग कमला की जीत की प्रार्थना के लिए श्री धर्म सास्था पेरूमल मंदिर भी गए, हालांकि जैसे-जैसे पता चलते गया कि ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी हैरिस को हरा दिया है तो वैसे ही भीड़ भी छंटनी शरु हो गई. धीरे-धीरे गांव वीरान होता चला गया और गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं अमेरिका से आए कमला के प्रशंसक भी वापस चले गए.  

पहली अश्वेत अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं कमला 
बता दें कि कमला हैरिस को जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद से अपना नाम वापस लेने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था. वहीं अमेरिका की पहली महिला, पहली एशियाई अमेरिकी और पहली अश्वेत अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. कमला हैरिस की प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली केवल दूसरी महिला हैं.  

ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न के मामले में जेल गए शख्स के बाल काटने पर कोर्ट की रोक, अनिवार्य नियम है तो क्यों नहीं हुई कटिंग?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़