नई दिल्ली. डायरेक्टर लीना मणिमेकलई की आगामी डॉक्यूमेंट्री 'काली' विवादों में फंसती दिखाई दे रही है. इस फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा बवाल पैदा कर दिया है. इस फिल्म के आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर इस पोस्टर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इस बीच लीना का करीब 9 साल पुराना एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 2013 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखा गया था जो अगले साल यानी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने.
लीना का वो विवादित ट्वीट जो अब हो रहा है वायरल
अपने इस ट्वीट में लीना ने साफ कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो (लीना) देश की नागरिकता छोड़ देंगी. उन्होंने ट्वीट में लिखा-'अगर मेरी पूरी जिंदगी के दौरान कभी भी मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैनकार्ड सरेंडर कर दूंगी. नागरिकता छोड़ दूंगी. शपथ लेती हूं.'
I will surrender my passports, rationcard, pancard and my citizenship if ever Modi becomes this country's PM in my lifetime. I swear!
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) September 13, 2013
यूआर अनंतमूर्ति ने भी दिया था विवादित बयान
अब ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल साल 2013 में लीना ही नहीं देश के कुछ अन्य लोगों ने भी ऐसी ही विवादित टिप्णियां की थीं. 2014 में ही मशहूर लेखक यूआर अनंतमूर्ति ने भी इससे मिलता-जुलता विवादित बयान दिया था. उन्होंने भी कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वो देश छोड़ देंगे. हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया था और कहा था कि ये भावावेष में दिया गया बयान था और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वो आगे भी बीजेपी का विरोध करते रहेंगे.
टोरंटो में रहती हैं लीना
बता दें कि निर्देशक लीना का जन्म मदुरई में हुआ है और वो इस वक्त टोरंटो में रहती हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी इस फिल्म के लॉन्च की जानकारी दी थी. इस विवादित पोस्टर को मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को सोशल मीडिया पर साझा किया था. लेकिन इसके विवादित पोस्टर ने तुरंत ही तूल पकड़ लिया है. पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. दिल्ली की एक वकील ने सोमवार को निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री के विवादास्पद पोस्टर को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- Vikram Vedha: ऋतिक रौशन की वजह से बढ़ा फिल्म का बजट, इन अफवाहों पर मेकर्स ने जारी किया बयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.