नई दिल्ली: Indian Army Truck Accident: पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम के उत्तरी हिस्से में सेना के एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में सेना के 16 जवान शहीद हो गए हैं. साथ ही चार जवानों के घायल होने की खबर भी है. भारतीय सेना ने अपने इस बयान में कहा है कि 23 दिसंबर 2022 को जेमा, उत्तरी सिक्किम में सेना के एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. इस दुखद दुर्घटना में भारतीय सेना के 26 जवानों ने अपनी जान गंवा दी है.
इस वजह से हुआ एक्सीडेंट
सेना ने अपने बयान में यह कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. इसी दौरान जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया. हादसे के बाद एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया.
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
सेना के ट्रक के इस एक्सीडेंट पर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्वीट में लिखा "मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."
President Droupadi Murmu anguished at the loss of lives of brave soldiers of the Indian Army in a road accident in Sikkim.
"My heartfelt condolences to the families of the deceased. I pray for the speedy recovery of the injured," the President says. pic.twitter.com/5MUdpsZ2RH
— ANI (@ANI) December 23, 2022
रक्षा मंत्री ने जताया दुख
सेना के ट्रक की दूर्घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, "उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं."
16 जवान हुए शहीद
भारतीय सेना की तरफ से जारी हुई जानकारी के मुताबिक इस एक्सीडेंट में भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड (जेसीओ) समेत 13 सैनिक शहीद हो गए. इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. नॉर्थ सिक्किम एक बेहद ही खतरनाक इलाका है. ये इलाका इन दिनों पूरी तरह से बर्फ से ढका रहता है. जिस वजह से यहां पर यातायात काफी कठिन होता है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बेटा बना मां का कातिल, डंडे से पीट-पीटकर जावेद ने ले ली अपनी अम्मी की जान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.