नई दिल्लीः Budget 2024: गुरुवार 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट होगा. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. लोग बजट से तरह-तरह की उम्मीदें लगाए बैठे हैं. बहरहाल, बात जब भी बजट की होती है, तो इससे जुड़े इतिहास के पन्ने अपने आप आंखों के सामने दिखाई देने लग जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं विश्व में पहली बार बजट कहां पेश किया गया था और भारत में इसकी शुरुआत कब हुई थी.
इंग्लैंड में हुई थी बजट की शुरुआत
बजट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी. वहीं, भारत में पहली बार 7 अप्रैल 1860 में जेम्स विलसन ने बजट पेश किया था. जेम्स विलसन इंडियन काउंसिल के वित्त सदस्य थे. वहीं, बात अगर आजाद भारत के पहले बजट की करें, तो अंग्रेजों से आजादी के बाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. इसे तत्कालीन वित्त मंत्री आर. के. शणमुखम शेट्टी ने पेश किया था. आर. के. शणमुखम शेट्टी के बारे में कहा जाता है कि उनका परिवार टोपियां बनाने और बेचने का काम करता था और उन्होंने भी यह काम किया था.
वित्त मंत्री के हाथों में था ब्रीफकेस
देश का पहला बजट पेश करते समय आर. के. शणमुखम शेट्टी ने कहा था कि मैं आजाद भारत का पहला बजट पेश करने के लिए खड़ा हुआ हूं. इसे एक ऐतिहासिक अवसर के रूप में माना जा सकता है. इस दौरान उन्होंने खुद को बहुत खुशकिस्मत वाला भी बताया था. बता दें कि बजट पेश करने के दिन उन्होंने टाई और सफेद शर्ट के साथ काला सूट पहना था और उनके हाथों में एक ब्रीफकेस था.
फ्रेंच भाषा से बना है बजट
बता दें कि बजट एक अंग्रेजी शब्द है. जैसे अंग्रेजी के कई प्रचलित शब्द दूसरे भाषा से आए हैं, ठीक उसी तरह बजट शब्द दूसरी भाषा से आया है. यह फ्रेंच भाषा के Bougeette शब्द से बना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Bougeette से Bouge बना. इसका अर्थ होता है चमड़े का ब्रीफकेस.
ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Case: 150 साल का संघर्ष... ज्ञानवापी के लिए लड़ने वाले 'व्यास' परिवार की क्या कहानी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.