नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने की खबर को लेकर देश में मौजूद हिंदू शरणार्थी गदगद हो गए हैं. अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली स्थित मजनू का टीला के हिंदू शरणार्थियों ने कहा कि हमें नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से बड़ी खुशी हुई है. बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाओं को इस कानून के लागू होने से होली, दीवाली जैसे त्योहारों से भी बड़ी खुशी मिली है.
इस बीच राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने पटाखे चलाकर खुशियां मनाई हैं. शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया. साथ ही 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारे लगाए. मजनू का टीला के सुखनंद ने कहा है कि वह 2011 में वह पाकिस्तान से भारत आए थे और आज जो तोहफा मोदी सरकार ने दिया है, उससे वह बड़े खुश हैं. यहां सभी नाच रहे हैं, गा रहे हैं, झूम रहे हैं. सब कुछ बहुत बढ़िया हो रहा है. इसका विरोध हो रहा है तो होने दो, उससे कुछ नहीं होने वाला है.
#WATCH | Rajasthan: Pakistani refugees in Jodhpur celebrate after the Centre notified the implementation of the Citizenship Amendment Act. pic.twitter.com/zAvyHJ2ooO
— ANI (@ANI) March 11, 2024
क्या बोले CM योगी
बता दें कि सीएए का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कई विपक्षी दलों ने इसे राजनीतिक कदम करार दिया है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए का स्वागत करते हुए इसे मनुष्यता को आह्लादित करने वाला निर्णय बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया.
उन्होंने लिखा-पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद. इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनंदन.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.