गुजरात में कांग्रेस-आप साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव! इसुदान गढ़वी के बयान से मची खलबली

गुजरात आप के अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा इस बार गुजरात में सभी 26 सीट नहीं जीत पायेगी.’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 7, 2023, 05:46 PM IST
  • गुजरात आप प्रमुख के बयान से खलबली.
  • कांग्रेस ने कहा टॉप लीडरशिप लेगी फैसला.
गुजरात में कांग्रेस-आप साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव! इसुदान गढ़वी के बयान से मची खलबली

अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख इसुदान गढ़वी ने सोमवार को यह बयान दे कर खलबली मचा दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी और कांग्रेस गुजरात में सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के तहत लड़ेंगे क्योंकि दोनों दल विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य हैं. गढ़वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करेगी.

वहीं राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आप-कांग्रेस को इस मुद्दे पर घेरा है. बीजेपी ने कहा कि आप और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन से सत्तारूढ़ पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही सत्तारूढ़ दल ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की ‘बी टीम’ करार दिया.

गढ़वी ने दी गारंटी, 26 सीटें नहीं जीत पाएगी बीजेपी
गढ़वी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘आप और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. यह चुनावी गठबंधन गुजरात में भी लागू किया जाएगा. हालांकि गठबंधन की बातचीत अभी प्राथमिक स्तर पर ही है, लेकिन यह तय है कि आप और कांग्रेस दोनों गुजरात में आगामी लोकसभा चुनाव सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के तहत लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा इस बार गुजरात में सभी 26 सीट नहीं जीत पायेगी.’ 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी, भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिये इंडिया गठबंधन में शामिल हुयी है. गढ़वी ने कहा, ‘आप की गुजरात इकाई ने पहले ही उन सीटों के बारे में अनुसंधान करना शुरू कर दिया है, जिन पर पार्टी उम्मीदवार उतार सकती है.’ आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष की अचानक की गयी घोषणा के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को अंतिम निर्णय करना है.

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘मैने अभी-अभी उनकी घोषणा के बारे में सुना है. दूसरे दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है. चुनाव पूर्व गठबंधन पर निर्णय करना उनका विशेषाधिकार है. केंद्रीय नेतृत्व द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर प्रदेश नेतृत्व इस पर चर्चा करेगा.’ 

दोशी ने कहा, ‘इस संबंध में गुजरात कांग्रेस, पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के फैसले का अनुसरण करेगी.’ भाजपा ने आप प्रमुख गढ़वी के ऐलान को कोई तवज्जो नहीं दी है. पार्टी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता रुत्विज पटेल ने कहा, ‘हम पिछले दो कार्यकाल से गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीत रहे हैं. इस बार हमारा लक्ष्य 5 लाख वोटों के अंतर से सभी सीटें जीतने का है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ऐसे किसी भी गठबंधन से डरती नहीं है. हम चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं.’ 

कांग्रेस-आप ने जीती थीं 22 सीटें
पटेल ने कहा, ‘इस घोषणा से अब यह बात सामने आ गयी है, कि आप कांग्रेस की बी टीम है.’ गुजरात में 2022 में हुये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था और 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 17 उम्मीदवार जीते थे जबकि आपको पांच सीट से संतोष करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: 13 साल की मासूम को अगवा कर 6 लोगों ने 28 दिनों तक किया गैंगरेप, ऐसे खुला मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़