गुजरात चुनाव: पहले चरण में 788 प्रत्याशी मैदान में, 10 प्रतिशत से भी कम महिलाएं

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. 

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2022, 10:44 PM IST
  • 788 में से केवल 70 महिला उम्मीदवार.
  • 1 दिसंबर को होगी पहले चरण की वोटिंग.
गुजरात चुनाव: पहले चरण में 788 प्रत्याशी मैदान में, 10 प्रतिशत से भी कम महिलाएं

अहमदाबाद. गुजरात में एक दिसंबर को विधानसभा की 89 सीट पर होने वाले चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीट पर 70 महिलाओं समेत कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यानी अगर कुल संख्या के हिसाब से देखें तो पहले चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या 10 फीसदी से भी कम है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दी जानकारी
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन 788 उम्मीदवारों में विभिन्न दलों के 39 उम्मीदवार, जबकि 339 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सभी 89 सीट पर, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 88, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.

अंतिम तिथि पर बचे 788 नामांकन पत्र
इन 89 सीट पर कुल 1,365 उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. पंद्रह नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई. नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर को यह और घटकर 788 पर आ गई.

दूसरे चरण के लिए मिल चुके 1515 नामांकन पत्र
निर्वाचन आयोग को उन 93 सीट के लिए 1,515 नामांकन पत्र मिले हैं, जिनपर पांच दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण में मतदान होगा. दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. गुजरात विधानसभा में 182 सीट है. राज्य में मतदान 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: प्रदूषण आपकी त्वचा को पहुंचा रहा गंभीर नुकसान, ऐसे बेजान स्किन को दें निखार 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़