कर्नाटक चुनाव: पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने थामा 'पंजा', हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से टिकट देगी कांग्रेस!

भाजपा के उन्हें टिकट देने से मना करने के बाद जगदीश शेट्टार ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें दूसरों के लिए रास्ता बनाने के वास्ते विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2023, 10:18 AM IST
  • कांग्रेस ज्वाइन कर बीजेपी पर लगाए आरोप.
  • कर्नाटक के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं शेट्टार.
कर्नाटक चुनाव: पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने थामा 'पंजा', हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से टिकट देगी कांग्रेस!

बेंगलुरु. कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल एवं रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुए. शेट्टर हुब्बल्लि-धारवाड़ मध्य सीट से छह बार विधायक रहे हैं.

भाजपा के उन्हें टिकट देने से मना करने के बाद उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें दूसरों के लिए रास्ता बनाने के वास्ते विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं.

कांग्रेस ज्वाइन कर बीजेपी पर लगाए आरोप
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टर ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन्हें टिकट न देकर अपमानित किया और पार्टी आज ‘सीमित लोगों’ के नियंत्रण में है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे उस पार्टी से जबरन बाहर धकेला किया जिसे मैंने खड़ा किया था..मैं आज कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों को अपनाते हुए उसमें शामिल हो रहा हूं.’ 

हेलिकॉप्टर से पहुंचे बेंगलुरु
शेट्टर रविवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर से हुब्बल्लि से बेंगलुरु पहुंचे थे. उन्होंने कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार, पूर्व मंत्री एम.बी. पाटिल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ बातचीत की थी. 

बीजेपी के दिग्गज नेता रहे हैं शेट्टार
शेट्टर एक अनुभवी नेता हैं. उनका परिवार जनसंघ के दिनों से पार्टी से जुड़ा रहा है. वह कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं.

इसे भी पढ़ें- GT vs RR, IPL 2023: ‘मैच खत्म होने से पहले ही मान ली थी हार’, जानें क्यों हार्दिक ने दिया निराशा भरा बयान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़