दिल्ली में 7 रेक्टर स्केल के भूकंप की आशंका, हिल जाएंगे लुटियंस समेत ये इलाके

Earthquake in Delhi: नेपाल में शनिवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के चलते इसका असर दिल्ली और एनसीआर से लेकर आसपास के राज्यों में भी देखा गया. दिल्ली में पिछले हफ्ते पहले भी इसी तरह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 13, 2022, 02:16 PM IST
  • दिल्ली में 7 रेक्टर स्केल के भूकंप की आशंका
  • हिल जाएंगे लुटियंस समेत राजधानी के ये इलाके
दिल्ली में 7 रेक्टर स्केल के भूकंप की आशंका, हिल जाएंगे लुटियंस समेत ये इलाके

नई दिल्ली: Earthquake in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक हफ्ते के दौरान दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इसे लेकर अब एक डराने वाली सरकारी रिपोर्ट सामने आई है. जारी हुई इस सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है. 

कल आया था 5.4 तीव्रता का भूकंप

नेपाल में शनिवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के चलते इसका असर दिल्ली और एनसीआर से लेकर आसपास के राज्यों में भी देखा गया. दिल्ली में पिछले हफ्ते पहले भी इसी तरह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि ये झटके इतने खतरनाक नहीं थे. मगर एक सरकारी रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जो डेंजर जोन में हैं. वहीं राजधानी में बड़े भूकंप की आशंका भी बनी हुई है.

दिल्ली में बड़े भूकंप की आशंका

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में 2 बार भूकंप के झटके आने के बाद अब राजधानी के लोगों को ये डर सता रहा है कि कहीं बड़ी तीव्रता का भूकंप ना आ जाए. इसकी एक वजह ये भी है कि जब भी नेपाल, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में भूकंप आया है, उसके झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए हैं. वहीं दिल्ली को जिस जोन में रखा गया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली में 7 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप भी आ सकते हैं. यही नहीं इससे भारी तबाही भी हो सकती है.

6 रेक्टर से ऊपर के भूकंप पर आएगी भारी तबाही

भू-विज्ञान मंत्रालय ने एक रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में अगर छह रिक्टर स्केल से अधिक तीव्रता का भूकंप आता है, तो यहां बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हो सकती है. दिल्ली की आधी इमारतें इस तेज झटके को झेल पाने में सक्षम नहीं है. वहीं कई इलाकों में घनी आबादी की वजह से बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती है. गौरतलब है कि नेपाल में साल 2015 में आये 7.8 के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. 

दिल्ली के इन इलाकों में खतरा ज्यादा

वहीं सिस्मिक हजार्ड माइक्रोजोनेशन ऑफ दिल्ली की एक रिपोर्ट में राजधानी को तीन जोन में बांटा गया है। इसमें ज्यादा खतरे में यमुना नदी के किनारे के ज्यादातर इलाके और कुछ उत्तरी दिल्ली के इलाके शामिल हैं. सबसे ज्यादा खतरे वाले जोन में दिल्ली यूनिवर्सिटी का नार्थ कैंपस, सरिता विहार, गीता कॉलोनी, शकरपुर, पश्चिम विहार, वजीराबाद, रिठाला, रोहिणी, जहांगीरपुरी, बवाना, करोलबाग, जनकपुरी हैं.

हाई रिस्क इलाके में लुटियंस जोन्स

वहीं दूसरे सबसे बड़े खतरे वाले जोन में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बुराड़ी और नजफगढ़ शामिल हैं. दिल्ली का लुटियंस जोन भी हाई रिस्क वाला इलाका है, हालांकि यहां खतरा उतना नहीं है. इसमें संसद भवन, कई मंत्रालय और मंत्रियों के आवास हैं। वहीं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, एम्स, छतरपुर, नारायणा, हौज खास सबसे सुरक्षित जोन में हैं.

यह भी पढ़ें: Earthquake in Delhi: दिल्ली में एक बार फिर हिली धरती, तीन दिन में दूसरी बार आया भूकंप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़