Maharashtra CM Devendra Fadnavis: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आजाद मैदान में आयोजित समारोह में उपस्थित रहे. फडणवीस पांच साल बाद मुख्यमंत्री के रूप में वापस लौटे हैं.
एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde, Ajit Pawar pose for a photograph with PM Narendra Modi
(Source: DD News) pic.twitter.com/BbCpHXw1X8
— ANI (@ANI) December 5, 2024
महायुति नेताओं के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और भाजपा के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे.
मुंबई में आयोजित इस भव्य समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड के शीर्ष सितारों ने शिरकत की. उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, अनंत अंबानी और कुमार मंगलम बिड़ला भी इस समारोह में मौजूद थे.
VIDEO | Actors Salman Khan (@BeingSalmanKhan) and Shah Rukh khan (@iamsrk), former India cricketer Sachin Tendulkar (@sachin_rt) and his wife Anjali Tendulkar arrive at Azad Maidan in Mumbai to attend the swearing-in ceremony of CM-designate Devendra Fadnavis.
(Full video… pic.twitter.com/RaJnoOtH0d
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2024
आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने आजाद मैदान जाने से पहले अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह उनके माथे पर तिलक लगा रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मां के आशीर्वाद से नए मौसम की शुरुआत...'
मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस का तीसरा कार्यकाल
दो बार पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस ने 2014 से 2019 तक भाजपा-शिवसेना सरकार का नेतृत्व किया. इस बाद 2019 के चुनावों के बाद, जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने सीएम पद को लेकर भाजपा से नाता तोड़ लिया, तो फडणवीस ने फिर से शपथ ली और अजित पवार उनके डिप्टी बने. हालांकि, पवार द्वारा एनसीपी विधायकों से पर्याप्त समर्थन हासिल करने में विफल रहने के कारण यह सरकार केवल 72 घंटे ही चल पाई. शिवसेना में विभाजन के बाद, फडणवीस शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के तहत उपमुख्यमंत्री बने.
सत्ता के बंटवारे पर गहन चर्चा
महायुति गठबंधन के भीतर दलों के बीच दो सप्ताह तक गहन बातचीत के बाद नई सरकार का गठन हुआ है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने जोरदार जीत हासिल की थी.
सहयोगी शिवसेना और एनसीपी के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का बहुमत है. अकेले भाजपा ने 132 सीटें जीतीं.
आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 40,000 लोग शामिल हुए. मुंबई में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, पुष्कर सिंह धामी, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार मौजूद थे.
महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में AQI में सुधार के बाद GRAP-4 प्रतिबंध हटाए, GRAP-2 जारी रहेगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.