Delhi Pollution: सुधार के बाद वापस बढ़ रहा प्रदूषण, 300 पार पहुंचा कई शहरों का AQI

Delhi Pollution: दिल्ली में एक ओर जहां AQI घटकर 180-200 तक पहुंच रहा था तो वहीं अब यह वापस बढ़कर 300 तक पुंच गया है. राजधानी के कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां AQI 300 से कम हो ही नहीं रहे.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 8, 2024, 10:15 AM IST
  • दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण
  • कई जगहों पर सुधरी हालत
Delhi Pollution: सुधार के बाद वापस बढ़ रहा प्रदूषण, 300 पार पहुंचा कई शहरों का AQI

नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में एक ओर जहां मौसम करवट ले रहा है तो वहीं घटते प्रदूषण में भी इजाफा देखा गया है. बता दें कि राजधानी में आज का AQI 375 है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. बीते कुछ ही दिन पहले दिल्ली की हवा साफ होने लगी थी, लेकिन अब उसमें वापस से गिरवाट होने लगी है. 

दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण 
दिल्ली में एक ओर जहां AQI घटकर 180-200 तक पहुंच रहा था तो वहीं अब यह वापस बढ़कर 300 तक पुंच गया है. राजधानी के कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां AQI 300 से कम हो ही नहीं रहे. इन इलाकों में जहांगीरपुरी, बवाना, चांदनी चौक, आनंद विहार और शादीपुर शामिल हैं. 

दिल्ली के शहरों का AQI 

पतपड़गंज AQI 204 
पंजाबी बाग AQI 273
RK पुरम AQI 278 
 रोहिणी AQI 299 
सीरीफोर्ट AQI 264 
 सोनिया विहार  AQI 278 
 विवेक विहार AQI 286 
नरेला AQI 271 
ओखला  AQI 278
द्वारका सेक्टर 8  AQI 262
IGI एयरपोर्ट AQI 250 
दिलशाद गार्डन AQI 226
ITO AQI 262 
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम AQI 234  
नेहरू नगर AQI- 334
जहांगीरपुरी AQI 313
बवाना AQI 313 
चांदनी चौक  AQI- 309
शादीपुर  AQI 341
आनंद विहार AQI 333  

इन जगहों पर सुधरा AQI 
भले ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां हवा में सुधार भी देखने को मिल रही है. पहले सिर्फ 1-2 जगहों पर ही AQI 200 से नीचे थे, लेकिन अब 5 इलाकों में AQI 200 से कम हैं. इनमें द्वारका 199 AQI, लोधी रोड 149 AQI, मंदिर मार्ग 193 AQI, पूसा 191 और लोधी रोड IMD 151 AQI है.    

ये भी पढ़ें- BJP में तैयार है सेकंड जनरेशन, 'मोदी-शाह के बाद कौन' वाले सवाल का ये जवाब!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़