Covid Cases Today: देश में कोरोना के मामले क्या रोज बढ़ रहे हैं? जानिए भारत में कोरोना केस और मौतों का हाल

चीन, जापान, ब्राजील समेत कई देशों में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. चीन में तो कोरोना से हालात बहुत खराब हैं. अस्पतालों में जगह नहीं है. दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर में लंबी लाइनें लग रही हैं. शवदाह स्थलों पर शवों के ढेर लगे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 25, 2022, 05:06 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में आए 227 नए मामले
  • देश में एक्टिव केस की संख्या 3,424
Covid Cases Today: देश में कोरोना के मामले क्या रोज बढ़ रहे हैं? जानिए भारत में कोरोना केस और मौतों का हाल

नई दिल्ली: चीन, जापान, ब्राजील समेत कई देशों में कोरोना वायरस बढ़ रहा है. चीन में तो कोरोना से हालात बहुत खराब हैं. अस्पतालों में जगह नहीं है. दवाइयों के लिए मेडिकल स्टोर में लंबी लाइनें लग रही हैं. शवदाह स्थलों पर शवों के ढेर लगे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरती जा रही है.

कोरोना नियमों के पालन की अपील
पीएम मोदी समीक्षा बैठक कर चुके हैं. कई राज्य सरकारें भी समीक्षा कर चुकी हैं. कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में कोरोना के कितने केस आ रहे हैं? क्या भारत में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है?

पिछले 24 घंटे में आए 227 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के कुल 227 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 201 मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, इसी अवधि में देश में कोविड से संबंधित 1 और मौत दर्ज की गई है, जिससे राष्ट्रीय मौतों का आंकड़ा 5,30,693 पहुंच गया.

देश में एक्टिव केस की संख्या 3,424
इस बीच देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,424 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.01 प्रतिशत है. देश की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में 0.14 प्रतिशत है, जबकि दैनिक 0.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 198 मरीज ठीक हुए हैं. नतीजतन  भारत की रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है.

देश में हुए 1.29 लाख कोरोना टेस्ट
साथ ही इसी अवधि में देश भर में कुल 1,29,159 परीक्षण किए गए. पिछले 24 घंटों में दिए गए 1,11,304 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 220.05 करोड़ से अधिक हो गया.

पीएम मोदी ने दी ये सलाह
भारत में कोरोना को लेकर रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आप पर्वों का खूब आनंद लीजिए, लेकिन थोड़ा सतर्क भी रहें. दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. हमें मास्क और हाथ धोने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है. हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं आएगी.

भारत में कोरोना के मामले
24 दिसंबर 2022: 227
23 दिसंबर 2022: 201
22 दिसंबर 2022: 163
21 दिसंबर 2022: 185
20 दिसंबर 2022: 132
19 दिसंबर 2022: 112

यह भी पढ़िएः ‘नीट 2023 में मेरा चयन हो जाए’, इस मंदिर की दीवारों पर विद्यार्थी लिखते हैं अपनी मनोकामनाएं

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़