अखिलेश यादव के 'एक रंग वाला चिलमजीवी' बयान पर साधु संतों में आक्रोश, देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस बयान से अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, दिल्ली अलग अलग स्थानों पर साधु संत सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं.

Written by - Shivam Pratap | Last Updated : Nov 18, 2021, 10:33 PM IST
  • संतों ने अखिलेश से की माफी मांगने की मांग
  • महंत राजू दास ने भी अखिलेश पर साधा निशाना
अखिलेश यादव के 'एक रंग वाला चिलमजीवी' बयान पर साधु संतों में आक्रोश, देशव्यापी प्रदर्शन की चेतावनी

लखनऊ: UP के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बोल एक बार फिर फिर उनके लिए मुसीबत बन गए हैं. दरअसल पूर्व CM अखिलेश यादव ने अपनी रथयात्रा के दौरान  साधु संतों को लेकर अभद्र टिप्पणी की. 

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते बनाते संत समाज को ही अपमानित कर दिया. हालांकि अखिलेश यादव के विवादित बोल के बाद साधु संतों में भारी आक्रोश है और उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

साधु संतों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस बयान से अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, दिल्ली अलग अलग स्थानों पर  साधु संत सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं.

सियासी फायदे के लिए जिस तरह से अखिलेश ने संत समाज को अपमानित किया है उसे लेकर प्रयागाराज के भी संत भारी गुस्से में हैं. जी मीडिया से बात करते हुए संत परमहंस महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव के इस बयान ने उनकी मानसिकता और अपरिपक्वता को दिखाता है, हम ऐसे नेताओं को जो लगातार सनातन धर्म, भगवा व संतों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हे ना सिर्फ चेताते हैं बल्कि आगाह भी करते हैं कि सुधार जाइए नहीं तो साधु समाज के आक्रोश को झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राजनीतिक लोगों पर टिप्पणी करें लेकिन हिंदू समाज और उसके साधु संतों पर टिप्पणी करना उनकी ओछी और सस्ती हरकतों को दिखाता है.

संतों ने अखिलेश से की माफी मांगने की मांग

संत आदित्यकिशोर जी महाराज ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को माफी मांगनी पड़ेगी नहीं तो हम सब अखिलेश यादव के खिलाफ चलाएंगे अभियान. अखिलेश यादव ने साधु समाज को अपने फायदे के लिए घसीटा है.

दिल्ली स्तिथ हनुमान मंदिर के  महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास जी महाराज ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि "अखिलेश यादव तो अपने पिता के ना हुए, चाचा के ना हुए तो वो हिंदू समाज के कैसे होंगे, अखिलेश यादव सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए पूरे सनातन परंपरा को अपमानित किया है, आखिर उन्हें भगवा और साधु संतों से समस्या क्या है? 

अखिलेश यादव के पिता ने ही अयोध्या में धरा को रामभक्तों के खून से लाल किया था तो आज अखिलेश उन्ही जख्मों को हरा किया है". उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का नाम अब अखिलेशुद्दीन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तुरंत पूरे समाज के सामने साधुओं से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अखिलेश यादव को क्लेश करार दे दिया है.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 'बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज'

महंत राजू दास ने अखिलेश पर साधा निशाना

वहीं अयोध्या में भी सपा अध्यक्ष के बयान को लेकर पूरे संत समाज में नाराजगी है. अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज ने कहा कि उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए, उन्होंने अपनी सीमा को पार किया है. 

उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव माफी नहीं मांगते तो संत समाज पूरे देश में जाकर उनके खिलाफ आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का एक एक मतदाता ये सब देख रहा है और वो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़